कमला हैरिस के पति बने अमेरिका के पहले ‘सेकंड जेंटलमैन’

न्यूयॉर्क। भारतवंशी कमला हैरिस ने अमेरिका की उपराष्ट्रपति निर्वाचित होकर इतिहास तो रचा ही है, उनके पति भी अमेरिका के लिए एक नया इतिहास बनाने जा रहे हैं। हैरिस जब पहली महिला उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगी तब उनके पति डगलस एमहॉफ अमेरिका के पहले ‘सेकंड जेंटलमैन’ बन जाएंगे।

अमेरिका में राष्ट्रपति की पत्नी को फ‌र्स्ट लेडी और उपराष्ट्रपति की पत्नी को सेकंड लेडी कहा जाता है। अमेरिका के इतिहास में इससे पहले कोई महिला राष्ट्रपति या उपराष्ट्रपति निर्वाचित नहीं हुई है। इसलिए अब देखना है कि पहली महिला उपराष्ट्रपति के पति को ‘सेकंड जेंटलमैन या सेकंड हसबैंड’ क्या उपाधि दी जाती है। 56 साल के एमहॉफ पेशे से वकील हैं।

E-Paper