केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी पर भड़के भाजपाई, सांसद बिट्टू का फूंका पुतला

लुधियाना। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी से नाराज जिला भाजपा इकाई ने लोकसभा सदस्य रवनीत सिंह बिट्टू का पुतला फूंककर रोष जताया। घंटाघर स्थित जिला मुख्यालय के सामने हुए इस प्रदर्शन में बिट्टू के खिलाफ नारेबाजी की गई।

जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंगल ने कहा कि हरदीप पुरी को बिट्टू नकली सिख बता रहे है, जबकि पुरी श्री अकाल तख्त साहिब को समर्पित सिख हैं। बिट्टू को यह बताना होगा कि उनके पास किसी भी सिख को असली या नकली कहने का क्या अधिकार है। इस दौरान भाजपाइयों ने बिट्टू पर पर्चा दर्ज करने की मांग भी उठाई। हरदीप पुरी को बिट्टू ने नकली सरदार बताया था, जिसको लेकर भाजपाइयों में रोष व्याप्त है।

उच्चतम न्यायालय से इस मामले में संज्ञान लेने की अपील-

भाजपा नेताअों ने उच्चतम न्यायालय से इस मामले में संज्ञान लेने की अपील की है। उन्होंने सांसद बिट्टू के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग उठाई है। उन्हाेंने कहा कि अाम जनता में बिट्टू अपना जनाधार खाे चुके है, जिस पर ही वह अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं। बिट्टू की इस हरकत से सिखाें में राेष पाया जा रहा है। हरदीप पुरी एक सम्मानित नेता है। उन्हें किसी के प्रमाण की जरूरत नहीं है।

ये रहे माैजूद-

इस अवसर पर एडवोकेट बिक्रम सिंह सिद्धू, राम गुप्ता, सुनील मौदगिल, महेश शर्मा, दविंदर सिंह घुमन्न, प्रताप सिंह, जसवंत सिंह, मनमीत सिंह चावला, कमांडर बलबीर सिंह, सिमर चंदोक, गुरदीप सिंह सोढ़ी, रमनदीप सिंह, तरणजीत सिंह, बलविंदर सिंह, बलदेव सिंह, रविंदर सिंह, कुलविंदर सिंह व इंद्रजीत बग्गा अादि मौजूद रहे।

E-Paper