मध्य प्रदेश में कोरोना के 865 नए मामले सामने, 13 संक्रमितों की हुई मौत

भोपाल. मध्य प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 865 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस की चपेट में लोगों की कुल संख्या 1,76,468 तक पहुंच गयी. राज्य में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 (COVID-19) बीमारी से 13 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है, जिससे प्रदेश में इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 3,017 हो गयी है. मध्य प्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से इंदौर (Indore) में तीन, राजगढ़ व रतलाम में दो-दो, तथा भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, मुरैना, बैतूल एवं आगर-मालवा में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है.’’

उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 690 लोगों की मौत इंदौर में हुई है, जबकि भोपाल में 488, उज्जैन में 97, सागर में 125, जबलपुर में 210 एवं ग्वालियर में 167 लोगों की मौत हुई हैं. बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं.’’ अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में शनिवार को कोविड-19 के 173 नये मामले भोपाल जिले में आये हैं, जबकि इंदौर में 81, जबलपुर में 31 एवं ग्वालियर में 81 नये मामले आये. उन्होंने बताया कि प्रदेश में कुल 1,76,468 संक्रमितों में से अब तक 1,65,715 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 7,736 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. उन्होंने बताया कि शनिवार को 792 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई.

कोरोना वायरस के 778 नए मामले सामने आए थे-

बता दें कि शुक्रवार को मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के 778 नए मामले सामने आए थे. तब इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 1,75,603 तक पहुंच गयी थी. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 12 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मध्यप्रदेश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 3,004 हो गयी थी. मध्य प्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से इन्दौर, भोपाल, जबलपुर एवं राजगढ़ में दो-दो तथा सागर, बैतूल, खंडवा एवं दमोह में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है.’’

E-Paper