गांव के लोगों ने पुरानी रंजिश को लेकर दो भाइयों पर कुल्हाड़ी और लाठियों से किया हमला, एक की हुई मौत

बालाघाट जिले के खैरलांजी थाना के भौरगढ़ में दो भाइयों पर गांव के आधा दर्जन लोगों ने पुरानी रंजिश को लेकर कुल्हाड़ी और लाठियों से प्राणघातक हमला कर दिया। हमले में भौरगढ़ निवासी विजय मते (32) और मनीष (24) भाई घायल हो गए। विजय के सिर पर गंभीर चोटें आने से महाराष्ट्र राज्य के वर्धा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी इलाज के दौरान 23 अक्टूबर की देर शाम मौत हो गई। स्वजनों व ग्रामीणों ने खैरलांजी – नागपुर मार्ग पर शव रखकर एक घंटे आरोपितों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर चक्काजाम किया।

प्रदर्शनकारियों ने बताया कि 21 अक्टूबर को रात 8 बजे गांव के चंद्रहास लिल्हारे, ठानीराम लिल्हारे व धर्मेंद्र लिल्हारे समेत अन्य लोगों ने नदी रोड के चौराहे में विजय व मनीष दोनों पर कुल्हाड़ी व लाठियों से हमला कर दिया गया, जिसमें विजय को गंभीर चोटें आई थी, लेकिन पुलिस ने अब तक आरोपितों को गिरफ्तार नहीं किया और फोन लोकेशन ट्रेस करने की बात कहते हुए टालमटौल कर रही है। चक्काजाम की जानकारी लगते ही मौके पर एसडीओपी वारासिवनी अरविंद श्रीवास्तव पहुंचे। उन्होंने आरोपितों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। तब जाकर 11 बजे चक्काजाम समाप्त किया।

E-Paper