24 घंटे में कोरोना के 54,044 नए मामले, 88.81 फीसद हुए ठीक

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से कम होती जा रही है। नए दैनिक मामले कम होकर अब 50 हजार पर आ गये। इन मामलों के साथ देश में अब संक्रमण के कुल मामले 76.97 लाख मामले हो गए हैं। देश में कोरोना के मरीजों के ठीक होने वाले मरीजों की दर बढ़कर 88.81 फीसद हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.51 फीसद पर आ गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान 54,044 नए केस मिले हैं और कुल संक्रमितों की संक्या 76 हजार 51 हजार 108 हो गई है। इस दौरान 61,775 मरीज ठीक भी हुए हैं और अब तक स्वस्थ हो चुके लोगों की संख्या 67 लाख 95 हजार 103 हो गई है। देश में सक्रिय मामले 7,40,090 हैं, जो कुल मामलों का 9.67 फीसद है। इस महामारी से अब तक 1 लाख 15 हजार 914 मरीज जान गंवा चुके हैं।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, 20 अक्टूबर तक देशभर में कुल 9 करोड़ 72 लाख से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है। मंगलवार को 10 लाख 83 हजार 608 नमूनों की जांच की गई। भारत में कोरोना के मामले सात अगस्त को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख और 11 अक्टूबर को 70 लाख का आंकड़ा पार कर गए थे।

E-Paper