चांदी बीते साल के मुकाबले 50 फीसदी महंगी, हल्के सिक्के चांदी बीते साल के मुकाबले 50 फीसदी महंगी, हल्के सिक्के तैयार कर रहे कारोबारीतैयार कर रहे कारोबारी

दीपावली आने में अब करीब एक महीना ही बाकी है, ऐसे में कोरोना के कारण खासा नुकसान झेल चुके वे व्यापारी अच्छे कारोबार की बाट जोह रहे हैं। जिनके व्यवसाय के लिए दीपावली खासी अहमियत रखती है। सराफा कारोबारी भी बीते 7 माह से अच्छी ग्राहकी के इंतजार में हैं। इस साल शादियों का सीजन भी कोरोना के कारण बर्बाद हो गया। ऐसे में दीपावली पर होने वाली बिक्री की तैयारियों में कारोबारी जुट गए हैं। इस साल बीते साल (अक्टूबर 2019) के मुकाबले सोना-चांदी करीब 50% महंगी है।

ऐसे में दीपावली पर पूजे जाने वाले लक्ष्मी-गणेश के सिक्कों की कीमत भी डेढ़ गुना हो गई है। कोरोना के कारण आर्थिक तंगी झेल रही जनता चांदी के सिक्के खरीद सके, इसके लिए सराफा कारोबारी कम वजन के सिक्के तैयार कर रहे हैं। वहीं दीपावली पूजन के लिए सोना-चांदी की मूर्तियां भी कम वजन में तैयार की जा रही हैं।

गौरतलब है कि अक्टूबर 2019 को शुद्ध सोना 38 हजार 400 रुपये प्रति 10 ग्राम व चांदी 46 हजार 500 रुपये प्रति किलोग्राम था। जबकि 8 अक्टूबर 2020 को सोना 51700 रुपये प्रति 10 ग्राम व चांदी 61000 रुपये किलो रही। इस तरह एक साल में चांदी 14500 रुपये प्रति किलोग्राम तो सोना 13300 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हो गया है।

5 ग्राम चांदी का सिक्का 330 रुपये व 1 ग्राम सोने का सिक्का 5500 रुपये का

सराफा कारोबारियों ने बताया कि चांदी का सिक्का न्यूनतम 5 ग्राम का बनता है, जो 330 रुपये में तैयार होगा। वहीं सोने का सिक्का न्यूनतम 1 ग्राम का बनता है, जो 5500 रुपये में श्रम का खर्चा मिलाकर तैयार होगा। 3% जीएसटी अलग से देना होगी। लक्ष्मी गणेश की मूर्ति औसतन 25 ग्राम वजन में बनाते थे, लेकिन अब लोगों की डिमांड के आधार पर 10 ग्राम तक में मूर्ति बनना शुरू हो गई हैं।

चांदी का नोट भी हुआ महंगा

दीपावली पूजन के साथ ही उपहार के तौर पर दिए जाने वाले चांदी के नोट भी खासा महंगे हो गए हैं। जो चांदी नोट पिछले साल 250 से 600 रुपये तक में उपलब्ध होता था। उसके लिए अब 350 से 900 रुपये तक चुकाने होंगे।

E-Paper