मिजोरम में फिर से आया भूकंप, रिक्टर पैमाने पर 4.6 रही तीव्रता; चम्फाई रहा केंद्र

कोरोना काल में एक बार फिर से मिजोरम में आज भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। 4.6 रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता रही। भूकंप का केंद्र चम्फाई रहा। राहत ही बात यह रही है इन झटकों से अभी किसी भी प्रकार के नुकसान की कोई खबर नहीं आई है। इसकी जानकारी नेशनल सेंटर ऑफ़ सेजेरोलॉजी ने दी।

इससे पहले भी मिजोरम में भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं। तीन हफ्ते पहले भी चम्फई में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। उस दौरान भूकंप की तीव्रता 3.7 मापी गई थी। कोरोना संकट के समय देश के कई हिस्सों से लगातार भूकंप की खबरें सामने आ रही हैं। कोरोना के दौरान मिजोरम में कई बार भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं।

18 जून को भी आया था भूकंप

इससे पहले मिजोरम में 18 जून को भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप के झटकों के डर से लोग घरों से बाहर निकल आए थे। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.0 नापी गई थी।

E-Paper