6000mAh बैटरी के साथ Realme C12 भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत

Realme ने अपनी C सीरीज में नया स्मार्टफोन शामिल करते हुए भारतीय बाजार में Realme C12 को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है। जबकि भारत से पहले इसे इंडोनेशिया में लॉन्च किया जा चुका है। Realme C12 को भी C सीरीज के अन्य स्मार्टफोन्स की तरह ही लो बजट रेंज और शानदार स्पेसिफिकेशन्स के साथ बाजार में उतारा गया है। इस स्मार्टफोन में यूजर्स को 6000mAh बैटरी मिलेगी। कंपनी की दावा है कि बैटरी सिंगल चार्ज में 57 दिनों का स्टैंडबाय टाइम और 46.04 घंटे का कॉलिंग टाइम देने में सक्षम है। आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में…

Realme C12 की कीमत और उपलब्धता

Realme C12 को भारतीय बाजार में सिंगल स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है और इसकी कीमत 8,999 रुपये है। इसमें 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यूजर्स इसके पावर ब्लू और पावर सिल्वर कलर वेरिएंट में खरीद सकेंगे। फोन की सेल Flipkart और realme.com 24 अगस्त से शुरू होगी। जबकि ऑफलाइन स्टोर्स पर इसे 31 अगस्त से सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

E-Paper