स्वतंत्रता दिवस समारोह पर सरकारी दफ्तर से लेकर चौराहों तक में शान से फहराया तिरंगा, बच्चों में दिखी देशभक्ति की ललक

कोरोना महामारी के बीच देश का 74वां स्वतंत्रता दिवस पूरे शहर में मनाया गया। झंडारोहण के साथ ही आम जनता व अधिकारियों ने देश के महापुरुषों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। ऐ मेरे वतन के लोगों, जरा आंख में भर लो पानी, जो शहीद हुए हैं उनकी जरा याद करो कुर्बानी.. व आज 15 अगस्त है, जैसे देशभक्ति गीतों के साथ जगह-जगह तिरंगा शान से फहराया गया। कोरोना के कारण प्रभातफेरियां तो नहीं निकाली गईं लेकिन तमाम बच्चे हाथों में तिरंगा लेकर इधर उधर दौड़ते नजर आए। कलेक्ट्रेट समेत सभी सरकारी इमारतों में ध्वजारोहण किया गया और कर्तव्यनिष्ठा व पूरी ईमानदारी के साथ कार्य करने का संकल्प लिया गया।

कलेक्ट्रेट में शहीद पुलिसकर्मियों के लिए रखा गया दो मिनट का मौन

E-Paper