इजराइल-यूएई के ऐतिहासिक समझौते के खिलाफ गाजा में विरोध प्रदर्शन, फिलिस्तीनियों ने खोला मोर्चा

सैकड़ों फिलिस्तीनियों ने वेस्ट बैंक और गाजा में संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा प्रायोजित इजराइल और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के बीच समझौते के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन का आयोजन इस्लामिक जिहाद आंदोलन और अन्य फिलिस्तीनी गुटों ने किया। समाचार एजेंसी सिन्‍हुआ की रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को हमास सहित तमाम गुटों के नेता इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। सैकड़ों लोग गाजा शहर में अल-ओमारी मुख्‍य मस्जिद में एकत्र हुए। प्रदर्शनकारी मुख्‍य सड़कों पर मार्च करते हुए फ‍िलिस्‍तीन चौक पर एकत्र हुए। प्रदर्शनकारियों के हाथों में बैनर थे, जिसमें लिखा था ‘फिलिस्तीन बिक्री के लिए नहीं है।’ इसके साथ उन लोगों ने यूएई के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

फिलिस्तीनियों की पीठ में छुरा घोंपा गया

इस्लामिक जिहाद मूवमेंट के राजनीतिक ब्यूरो के सदस्य खालिद अल-बत्श ने यूएई से इजराइल की मान्यता तुरंत वापस लेने का आह्वान किया। प्रदर्शन के दौरान हमास आंदोलन के नेता मुशीर अल-मसरी ने अन्य गुटों के नेताओं की ओर से संबोधित किया। उन्‍होंने समझौते की घोषणा को एक काला दिन करार दिया। उन्‍होंने कहा कि यह समझौता एक विश्वासघात है, जिसे माफ नहीं किया जा सकता। मुशीर ने कहा कि फिलिस्तीनियों की पीठ में छुरा घोंपा गया है।

E-Paper