ब्राजील में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, 22 घंटे में 60,000 से ज्यादा मामले दर्ज

दुनिया के दुसरे संक्रमित देश ब्राजील में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटों के भीतर 60,091 नए मामले दर्ज किए हैं। अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा 32, 24,876  हो गया है।

इसकी जानकारी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को दी। इसी अवधि के भीतर मरने वालों की संख्या 1,262 दर्ज की गई है। देश में कुल मौत का आंकड़ा 105,463 हो गया है।

विश्व में कोरोना से सबसे ज्यादा अमेरिका प्रभावित हुआ है। यहां अभी तक 52 लाख से ज्यादा मामले सामने आ गए हैं और एक लाख 66 हजार लोगों की मौत हो गई है।

E-Paper