BSF, पाकिस्तान की सीमा चौकी पर करेगा ‘इंडिपेंडेंस डे वाक’ का आयोजन
बीएसएफ ने पाकिस्तान व बांग्लादेश की सीमाओं पर स्थित सभी सुरक्षा चौकियों व क्षेत्र इकाइयों को स्वतंत्रता दिवस के दिन ‘इंडिपेंडेंस डे वाक’ के आयोजन का निर्देश दिया है। अधिकारियों ने रविवार को बताया कि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) प्रमुख एसएस देसवाल के निर्देश पर मुख्यालय की तरफ से छह अगस्त को एक निर्देश जारी किया गया है। इसके तहत सभी कमांडरों से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि एक वरिष्ठ अधिकारी अन्य कार्यालयों व प्रशिक्षण केंद्रों के साथ-साथ पाकिस्तान व बांग्लादेश मोर्चे की हर सीमा चौकी पर 14 व 15 अगस्त की रात गुजारें।
स्वतंत्रता दिवस से संबंधित आदेश में कहा गया है कि जो अधिकारी सीमा चौकियों पर जाएंगे वे ध्वजारोहण, पौधारोपण, चौकी के सभी कर्मियों एवं अधिकारियों के साथ 10 किलोमीटर के इंडिपेंडेंस डे वॉक तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले 50 कर्मियों के साथ ‘बड़ाखाना’ या ‘भव्य समारोह’ का आयोजन करेंगे।
इस दौरान कोरोना संक्रमण से संबंधित सभी एहतियातों व नियमों का पालन सुनिश्चित किया जाएगा। हालांकि, इन आयोजनों के दौरान भी चौकियों की सुरक्षा को लेकर सतर्क रहना होगा।बता दें कि आइटीबीपी के महानिदेशक देसवाल के पास बीएसएफ का भी प्रभार है। बताया जाता है कि उन्होंने आइटीबीपी के लिए भी ऐसे ही कार्यक्रम का शुभारंभ किया है।