सोने का वायदा भाव नये रिकॉर्ड उच्च स्तर पर, चांदी में भी भारी उछाल; जानें आज का दाम

कोरोनावायरस से जुड़ी अनिश्चितताओं, वैश्विक इकोनॉमी की रिकवरी की गति धीमी होने की आशंका और डॉलर के मुकाबले रुपये के मूल्य में गिरावट की वजह से सेफ एसेट समझे जाने वाले सोने में निवेश बढ़ा है। इसके चलते प्रतिभागियों के सौदे बढ़ाने से गुरुवार को वायदा कारोबार में सोने का भाव नए रिकार्ड उच्च स्तर तक पहुंच गया। सुबह 10:42 बजे के आसपास मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर पांच अक्टूबर, 2020 को डिलिवरी वाला सोना 303 रुपये या 0.55 फीसद की अच्छी-खासी तेजी के साथ 55,401 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर है।

इससे पहले वायदा कारोबार में सोने का भाव 55,431 रुपये प्रति 10 ग्राम के साथ अबतक के अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। पिछले सत्र में सोने का बंद भाव 55,098 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। गुरुवार को प्रारंभिक सत्र में ही सोना बढ़त के साथ 55,265 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर खुला।

दूसरी ओर, डिमांड बढ़ने की वजह से फ्यूचर मार्केट में चांदी की कीमतों में भी बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। चार सितंबर, 2020 को डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 1,180 रुपये यानी 1.64 फीसद की तेजी के साथ 73,073 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही है। इससे पिछले सत्र में चांदी 71,893 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर रही थी। गुरुवार की सुबह चांदी 72,560 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर खुली।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने का भाव

समाचार एजेंसी रायटर्स के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का हाजिर भाव 0.1 फीसद की बढ़त के साथ 2,042.14 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। इससे पहले बुधवार को सोना 2,055.10 डॉलर प्रति औंस के साथ अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। अमेरिकी डॉलर में नरमी और कोरोना वैश्विक महामारी की वजह से रिकवरी के संकेतों के कमजोर पड़ने से पीली धातु के दाम में तेजी देखने को मिली।  अमेरिका में सोने का वायदा भाव 0.4 फीसद की तेजी के साथ 2,056.60 डॉलर प्रति औंस पर रहा।

E-Paper