भारतीय कप्‍तान शुभमन गिल को मिली अहम सलाह

इंग्‍लैंड के पूर्व कप्‍तान माइकल वॉन का मानना है कि मैनचेस्‍टर टेस्‍ट का तीसरा दिन भारत के लिए सीरीज में निर्णायक पल होगा। इंग्‍लैंड की टीम मौजूदा सीरीज में 2-1 की बढ़त पर है और चौथे टेस्‍ट के दूसरे दिन स्‍टंप्‍स तक उसकी स्थिति मजबूत रही।

इंग्‍लैंड के पूर्व कप्‍तान माइकल वॉन ने सीरीज में अपनी उम्‍मीदें बनाए रखने के लिए शुभमन गिल और टीम से आक्रामक मानसिकता अपनाने की गुजारिश की। बता दें कि भारतीय टीम की पहली पारी के स्‍कोर 358 रन के जवाब में इंग्‍लैंड ने दूसरे दिन स्‍टंप्‍स तक 46 ओवर में दो विकेट खोकर 225 रन बनाए।

वॉन ने क्‍या कहा
माइकल वॉन ने क्रिकबज से बातचीत में कहा कि अगर भारतीय टीम को मैच और सीरीज में वापसी करना है तो उसे तीसरे दिन नियंत्रण रखना होगा। उनका मानना है कि गिल और टीम के लिए यह दिन अभी या कभी नहीं वाला साबित हो सकता है।

तीसरे दिन सीरीज का फैसला हो जाएगा। अगर इंग्‍लैंड का तीसरा दिन अच्‍छा रहा तो वो सीरीज जीत जाएगी। भारत और शुभमन गिल को विराट कोहली वाली मानसिकता के साथ आना होगा। हमें तीसरा दिन जीतना होगा। अगर भारत ऐसा कर पाता है तो मैच में जान बची रहेगी। भारतीय टीम फिर इस टेस्‍ट मैच को जीत सकेगी। अगर तीसरे दिन हारे तो सीरीज उनके हाथ से फिसल जाएगी।

भारतीय गेंदबाज फ्लॉप
भारतीय गेंदबाजों की जमकर आलोचना हुई क्‍योंकि दूसरे दिन उनकी खूब कुटाई हुई। डेब्‍यूटेंट अंशुल कंबोज अपनी लाइन पाने को संघर्ष करते दिखे। जसप्रीत बुमराह और मोहम्‍मद सिराज अपना प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे। भारतीय गेंदबाजी आक्रमण इंग्लिश बल्‍लेबाजों पर दबाव नहीं बना सका।

मैनचेस्‍टर टेस्‍ट का तीसरा दिन न सिर्फ मैच बल्कि सीरीज का भाग्‍य भी तय करेगा। वॉन का अहम सुझाव शुभमन गिल के काम आ सकता है। हालांकि, मौजूदा परिस्थिति को देखते हुए यह कहना मुश्‍किल है कि भारतीय टीम जीत की स्थिति में हैं। मगर टेस्‍ट मैच में कुछ भी हो सकता है और भारतीय टीम एक बार फिर वापसी कर सकती है।

E-Paper