Friendship Day 2020 – इस बार करें वर्चुअल सेलिब्रेशन, यादगार रहेगा ये भी दिन

आपने कभी नहीं सोचा होगा कि ऐसा वक्त भी होगा जब दोस्तों से भी मिलने-जुलने पर ऐसी आफत आएगी। पर कहते हैं न मुश्किलें हैं तो रास्ते भी हैं और यह रास्ता भी अनजाना नहीं। क्यों न इस बार कुछ नई पहल करते हुए इस बार आज फ्रेंडशिप डे (2 अगस्त) को वर्चुअल सेलिब्रेशन के नाम करें!

‘नए साल का वह जश्न आज भी ताजा है, जब हम सारे दोस्तों ने जमकर धमाल मचाया था। दो दिन पहले से तैयारियां शुरू कर दी थीं और 31 दिसंबर को हम सभी पूरी रात जागे और डीजे पर डांस किया।‘ यह कहते हुए मायूस हो जाती हैं रिचा। उनके मुताबिक, हालांकि वक्त बहुत तेजी से निकल रहा है लेकिन नए साल का वह जश्न ऐसा था कि लगता है कल की ही बात हो। अब नहीं पता, वे दिन कब आएंगे?

क्या आप भी रिचा की तरह मायूस और अपने दोस्तों से पहले की तरह मिलने के लिए बेचैन हैं। बात-बात पर उनसे लिपट जाना, पीठ पर जोर की थपकी देना, हाथ मिलाना आदि बातें याद आ रही हैं? आप कहेंगे, यह सब भी कोई पूछने की बात है। बेशक यह एहसास स्वाभाविक है पर मुश्किल वक्त हमारी परीक्षा लेता है।

E-Paper