एक्टर ने अस्पताल से शेयर किया मां का वीडियो, कोरोना से जंग जीतकर दिखीं फिट
इस दिनों कोरोना वायरस महामारी से पूरा देश जंग लड़ रहा है। अबतक इसकी चपेट में न जानें कितने लोग आ चुके हैं। कितनों ने अपनी जान तक गवा दी। लाख सुरक्षा और सावधानियों के बाद भी लोग इस महामारी के चपेट में आ रहे हैं। वहीं हाल ही में बॉलीवुड के कई स्टार्स इसके शिकार हो चुके हैं। वहीं इसी बीच एक्टर अमिताभ बच्चन उनका पिरवार और एक्टर अनुपम खेर की मां दुलारी खेर भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। अनुपम खेर की मां के साथ ही पिरवार के तीन और सदस्य भी कोरोना के चपेट में आए। इसी बीच अनुपम खेर ने अस्पताल से अपनी मां का एक वीडियो शेयर किया है। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया जमकर वायरल हो रहा है।
अनुपम खेर ने मां दुलारी का जो वीडियो शेयर किया है उसमें वह कोरोना से जंग जीत कर पूरी तरह फिट नजर आ रही हैं। अनुपम ने मां का ये वीडियो उनके अस्पताल से डिस्चार्ज होने के दौरान बनाया है। इस वीडियो को अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘जिस दिन माँ को छुट्टी मिली थी, पिछले दिनों मां को अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया है जो इसी बिल्डिंग में है। मुझे मां को शाम 5 बजे उठाना था। वह इंतजार कर रही थी।’ इसी तरह अनुपम खेर ने और बहुत सी बातें अपने पोस्ट में लिखीं।
आपको बता दें कि अनुपम खेर ने ये पहले ही फैंस से ये बता शेयर की थी कि कोरोना का इलाज करवा रहे उनकी मां, भाई, भाभी और भतीजी काफी हद तक ठीक हो गए हैं। वहीं उन्होंने हाल ही में एक पोस्ट के जरिए बताया था कि उनकी मां दुलारी ने अब बेहतर हैं और उन्होंने कोरोना से जंग जीत ली है।
अनुपम के शेयर किया गए वीडियो में आप देख सकते हैं कि उनकी मां के साथ एक नर्स भी नजर आ रही है। वहीं अनुपम उस नर्स से हाल चाल लेते दिख रहे हैं। इस वीडियो में दिख रहा है कि उनकी मां वाकई एक स्ट्रॉन्ग महिला हैं।
https://www.instagram.com/tv/CDBLS9_ABju/?utm_source=ig_embed