मामूली विवाद में 3 महिलाओं समेत 18 घायल

एंकर– आधुनिकता के इस दौर में लोग समझने समझाने की बजाए अब उलझने में ज्यादा भरोसा करने लगे है ताजा मामला हरदोई से है जहां मामूली विवाद में दो पक्षों में हुई मारपीट में करीब 18 लोग घायल हो गए सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है वहीं पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

वीओ — महज घर के बाहर से निकल कर हंस देना और गाली देना जैसे मामूली बात को लेकर दो पक्षों के आपस में लड़ने से 18 लोगो के घायल होने पर भले ही आपको यकीन  ना हो लेकिन यह हकीकत है उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के थाना मझिला के गांव अंटा  प्रधान की जहां के रहने वाले हैं राम सिंह  और दूसरे पक्ष के राजेंद्र के बीच विवाद में 18 लोग घायल हो गए दरअसल राम सिंह के पक्ष का आरोप है कि राजेंद्र का बेटा धीरेंद्र उनके घर के बाहर गाली-गलौज कर रहा था और हंस रहा था जिसका उनकी पत्नी ने विरोध किया तो इन लोगों ने उसकी पिटाई कर दी। पुलिस के मुताबिक दोनों पक्षों में मामूली बात को लेकर हुई कहासुनी के बाद दोनों पक्ष लाठी डंडे लेकर एक दूसरे के सामने आ गए जिसमें से एक पक्ष के राम सिंह ,अवधेश बृजेश, सतीश ,राम प्रेम ,राजवीर ,शांति देवी ,नन्ही देवी,अरुणा देवी वह दूसरे पक्ष के राजेंद्र ,रामचंद्र, राम भरोसे ,राजीव, रामतीर्थ ,धीरेंद्र ,छैलबिहारी , वीरपाल, राकेश घायल हो गए इन सभी लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है साथ ही दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज कर इनके खिलाफ जांच कर कार्यवाही की जा रही है
 
बाइट — निधि सोनकर (एएसपी)
E-Paper