फिल्म ‘हिंदी मीडियम’ के डायरेक्टर जल्द ला रहे है नया टीवी शो

बॉलीवुड की मशहूर फिल्म ‘हिंदी मीडियम’ के डायरेक्टर साकेत चौधरी अब छोटे पर्दे पर अपनी कला का प्रदर्शन दिखाने वाले है. साकेत टीवी पर एक नया शो लेकर आ रहे है. इस शो में ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’ के एक्टर शाहीर शेख को कास्ट किया गया है. शाहीर के साथ शो में स्टार प्लस के सीरियल ‘तू मेरा हीरो’ की एक्ट्रेस ट्विंकल पटेल नजर आएँगी.

अब तक इस शो का टाइटल तय नहीं किया गया है. लेकिन सूत्रों की माने तो शो की शूटिंग शुरू हो चुकी है. इस सीरियल की कहानी यूपी के झाँसी शहर से सम्बंधित है और इसलिए शूटिंग लोकेशन भी झाँसी ही रखी गई है. इस शो में शाहीर एक लवर का किरदार निभाएंगे. काफी समय से फैंस शाहीर को एक नए किरदार के साथ परदे पर देखना चाहते थे और अब जल्द ही उनका ये इंतजार भी पूरा होने वाला है.

यश पटनायक ने शाहीर को खास तौर से इस किरदार के लिए चुना है. आपको बता दे शाहीर को उनके हर किरदार में फैंस खूब पसंद करते है लेकिन शो ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’ में शाहीर के किरदार को कुछ ज्यादा ही पसंद किया गया. अब जल्द ही शाहीर अपने नए किरदार के साथ छोटे पर्दे पर वापसी करने को तैयार है.

E-Paper