आरोपित लेखापाल ने दिवंगत शिक्षक की बेटी से रिश्वत लेते रंगे हाथों हुए गिरफ्तार

सरगुजा जिले के लुंड्रा विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के लेखापाल को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने 10 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपित लेखापाल ने दिवंगत शिक्षक की बेटी से रिश्वत मांगी थी। पिता की मौत के बाद बेटी और परिवार के सदस्य स्वत्वों के बकाया राशि भुगतान के लिए चक्कर लगा रहे थे।

इसी राशि की अदायगी के लिए लेखापाल ने 10 हजार रुपये रिश्वत मांगी थी। पटेल राम राजवाड़े लेखापाल के पद पर पदस्थ हैं। लुंड्रा क्षेत्र अंतर्गत ही दिवंगत हो चुके प्रधानपाठक के जीपीएफ, गेच्यूटी समेत अन्य बकाया राशि के लिए 4 साल से उनके परिजनों को परेशान किया जा रहा था।

परिवार के सदस्य रकम के लिए लगातार गुहार लगा रहे थे। इसी बीच वह देयकों का भुगतान करने के लिए 10 हजार रुपए रिश्वत की मांग किया। दिवंगत प्रधानपाठक की बेटी ने इसकी शिकायत एसीबी कार्यालय अंबिकापुर में की। उसने लेखापाल व उसके बीच हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग भी सौंपी थी, इसके बाद एसीबी की टीम द्वारा रंगे हाथों उसे गिरफ्तार करने की योजना बनाई गई।

डीएसपी गौरव मंडल के नेतृत्व में बनी योजना के तहत गुरुवार की सुबह दिवंगत प्रधानपाठक की बेटी बीईओ दफ्तर में केमिकल लगे रिश्वत की रकम लेकर लेखापाल के पास पहुंची। इस दौरान एसीबी की टीम यह सब नजारा देख रही थी। युवती ने जैसे ही 10 हजार रुपए उसके हाथ में दिए, वहां पहुंची एसीबी की टीम ने उसे रुपयों के साथ गिरफ्तार कर लिया। एंटी करप्शन ब्यूरो के डीएसपी गौरव मंडल ने बताया कि लेखापाल के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है।

E-Paper