दिल्ली में तेजी से बढ़ रही कोरोना संक्रमण की गति, 48 घंटे में सामने आए 2000 से अधिक मामले….

राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण की गति तेजी से बढ़ रही है। पिछले 48 घंटों के दौरान दिल्ली में 2000  से अधिक मामले सामने आए हैं, जिसको लेकर दिल्ली सरकार चिंतित भी नजर आ रही है।

Coronavirus Delhi News Update:

  • वहीं दिल्ली सरकार ने होम क्वारंटाइन कर रहे लोगों के लिए वीडियो जारी करने का फैसला किया है, जिसमें बताया गया है कि क्या करें और क्या नहीं। वीडियो बनाने का काम पूरा हो चुका है और जल्द ही लॉन्च किया जाएगा।
  • राज्यसभा सचिवालय में तैनात एक अधिकारी कोरोना पॉजिटिव मिला है, जिसके बाद शुक्रवार को ही राज्यसभा एनेक्सी की इमारत के 2 फ्लोर को सील कर दिया गया है।
  •  प्रवर्तन निदेशालय के एक अधिकारी कोरोना पॉजिटिव निकल गए हैं। अब इसके बाद उनके जुड़े लोगों की कांटेक्‍ट ट्रेसिंग की जा रही है ताकि संक्रमण का खतरा कम किया जा सके।
  • इससे पहले बुधवार को 792 मामले सामने आने के बाद बृहस्पतिवार को 1024 नए मरीज मिले हैं। दिल्ली में पहली बार संक्रमण के एक दिन में एक हजार से ज्यादा मामले मिले हैं। इस वजह से पिछले दो दिन में ही 1816 मामले सामने आए हैं और कुल मामले 16 हजार के पार पहुंच गए हैं।
  • वहीं दिल्ली में मृतकों की संख्या 303 से बढ़कर 316 हो गई है। इस तरह मरने वालों की संख्या 13 बढ़ी है। वहीं 24 घंटे में 231 मरीज ठीक हुए हैं। इससे दिल्ली में अब तक कुल 7495 मरीज ठीक हो चुके हैं।
  • पिछले दो दिन से मामले तेजी से बढ़ने के कारण ठीक होने वाले मरीजों की दर 46.03 फीसद पर आ गई है, जो कि करीब 49 फीसद के आसपास पहुंच गई थी।
  • स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में कोरोना के अब तक कुल 16281 मामले आए हैं। इसमें से फिलहाल 8470 सक्रिय मरीज हैं, जिनका अभी इलाज चल रहा है। इनमें से 2196 मरीज 13 अस्पतालों में भर्ती हैं। जिसमें 197 आइसीयू में हैं। इनमें से 31 मरीजों को वेंटिलेटर पर रखा गया है। वहीं तीन कोविड हेल्थ सेंटर में 129 व 10 कोविड केयर सेंटर में 496 मरीज भर्ती हैं।

होम आइसोलेशन में हैं 4227 मरीज

कोरोना के मामले बढ़ने के साथ-साथ घर पर रहकर इलाज कराने वाले मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। इसका कारण यह बताया जा रहा है कि ज्यादातर मरीजों को कोरोना का हल्का संक्रमण हो रहा है। इससे नए मरीजों को अधिक कोविड केयर सेंटर में भर्ती नहीं किया जा रहा है। ज्यादातर मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा जा रहा है।

10 दिन में मिले 6227 मामले

19 मई को दिल्ली में पहली बार 500 मामले मिले थे। इसके बाद से इसमें लगातार बढ़ोतरी हो रही है। सिर्फ 26 मई को मामले कुछ कम आए थे। इसके बाद फिर मामले बढ़ने लगे। इससे 10 दिन में ही कोरोना के 6227 मामले बढ़ गए हैं।

10 दिन में मिले कोरोना मरीज

19 मई- 500

20 मई- 534

21 मई- 571

22 मई- 660

23 मई- 591

24 मई- 508

25 मई- 635

26 मई- 412

27 मई- 792

28 मई- 1024

E-Paper