
यह बात तो आज हम सभी अच्छी तरह से जानते है कि सेक्स मानवीय पहलू का सबसे मह्त्वपूर्ण हिस्सा है. जिसको हर कोई खुलकर जीना चाहता है, इतना ही नहीं सेक्स से जुड़ी कई ऐसी अनजानी बातें भी है जिसके बारें में आज हर कोई जानने के लिए बेताब है, फिर चाहे बच्चा हो या फिर बूढ़ा, हर किसी को सेक्स के बारें में अधिक से अधिक ज्ञान चाहिए है, तो चलिए जानते है आज सेक्स से जुड़ी कुछ ख़ास बातें…
– महिलाए मासिक धर्म के दौरान या उससे ठीक पहले बेहतर चरम सुख की अनुभूति करती है. इसका मुख्या कारण पेल्विक एरिया में होने वाला रक्त संचार है.
– गर्भावस्था को लेकर ऐसी मान्यता है की इस दौरान महिलाओ की सेक्स इच्छा में भारी कमी आती है. लेकिन ऐसा नहीं है. गर्भावस्था के समय या तो महिलाओ की सेक्स इच्छा बढ़ जाती है. यह फिर स्थिर रहती है.
– पुरुषो को महिलाए लाल रंग के कपड़ो में सबसे ज्यादा आकर्षित लगती है.
– सेक्स के मामले में महिलाए पुरुषो की तुलना में काफी ज्यादा कल्पनाशील होती है. इससे उन्हें संतुष्टि के साथ ही संबंधों को मधुर बनाने में भी मदद मिलती है.
– हर सप्ताह दो से तीन बार सेक्स करने से हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता में इजाफा होता है.
– पुरुष हर सात सेकंड में सेक्स के बारे में सोचते है.
– एक अध्ययन के अनुसार युवाओ की बैडरूम की बाद सेक्स करने की सबसे पसंदीदा जगह कार है.
– बर्थ कंट्रोल पिल्स इस्तेमाल करने वाली महिलाओ की सेक्स उत्तेजना में भारी कमी देखी जाती है.