युवाओं को ज्यादा जकड़ रहा कोरोना

युवाओं को ज्यादा जकड़ रहा कोरोन

• स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, 21 से 40 वर्ष के युवा सबसे अधिक हो रहे संक्रमित
• जागरूकता से बुजुर्गों ने खुद को किया सुरक्षित

लखनऊ, 08 अप्रैल
प्रदेश में कोरोना वायरस सबसे ज्यादा युवाओं को अपना शिकार बना रहा है। खतरा उम्रदराज लोगों पर सबसे ज्यादा बताया जा रहा था, लेकिन सतर्कता बरतने के कारण उनकी संख्या जहां सबसे कम है, वहीं युवा सबसे ज्यादा इस वायरस से संक्रमित हुए हैं।

प्रमुख सचिव-स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बुधवार को कोरोना संक्रमित मरीजों की केस हिस्ट्री के बारे में बताया कि 0-20 उम्र के 16 प्रतिशत, 21-40 आयु वक उम्र के 13 प्रतिशत मामले सामने आये हैं। यानि सबसे कम और सबसे अधिक उम्र के मरीजों की संख्या कम है।

उन्होंने कहा कि शुरुआत से ही बुजुर्गों का अधिक ध्यान रखने की सलाह दी जा रही है। लगातार लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। इसका लाभ भी हुआ और परिणामस्वरूप बुजुर्ग मरीजों की संख्या सबसे कम है।

अमित मोहन ने कहा कि प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए भी हम लगातार लोगों से नीम के पत्ते, तुलसी, अदरक, गिलोई, गरम पानी का सेवन करने की सलाह दे रहे हैं।

E-Paper