जालंधर बाईपास पर स्थित होजरी इकाई के कर्मचारी सामान को जलने से बचाने का प्रयास में जुटे फायर ब्रिगेड की टीम

जालंधर बाईपास पर स्थित होजरी इकाई में सोमवार दोपहर आग लग गई। अचानक लगी इस आग से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। आग लगने के बाद तुरंत सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। सूचना मिलने पर तुरंत मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़‍ियों ने आग बुझाने के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं।

 

जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर को जालंधर बाईपास पर स्थित एक होजरी इकाई में अचानक आग लग गई। आग सबसे पहले यूनिट की बेसमेंट में लगी थी। आग लगने के यहां अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। इकाई के कर्मचारियों ने आग बचाने के लिए सामान को तुरंत बाहर रख दिया। इसके बाद सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। फ‍िलहाल दमकल विभाग की गाड़‍ियां आग बुझाने में जुटी हुई हैं। जिस यूनिट में आग लगी उस कंपनी का नाम Octave बताया जा रहा है। डेढ़ घंटे से लगातार आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं। आग किन कारणों से लगी है, उसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। माैके पर मेयर बलकार सिंह संधू समेत कई अन्य अधिकरी पहुंचे हुए हैं और आग बुझाने के प्रयासों का जायजा ले रहे हैं।

E-Paper