शर्ट खरीदने से पहले लड़के रखें इन 5 बातों का ध्यान, आपले लुक के लिए बहुत जरूरी

फॉर्मल हो या कैजुअल ड्रेसिंग, जब तक आप सही शर्ट नहीं खरीदेंगे तब तक जेंटलमैन की तरह नहीं दिख सकेंगे। ज्यादातर लोग शर्ट पहनकर बस उसकी फिटिंग देखते हैं, लेकिन आपको उसकी बारीक डीटेलिंग जाननी ज़रूरी है। कॉलर से लेकर कफ्स तक, शर्ट का हर हिस्सा आपके लुक के लिए बहुत खास है और बॉडी फिटिंग के अलावा उनका गलत साइज़ भी आपका लुक बिगाड़ सकता है। हम आपको बताएंगे शर्ट खरीदने का सही तरीका।

shirt buying tips for boys,boys buying shirt,things to keep in mind while buying a shirt,shirt fashion tips,fashion trends,fashion tips ,फैशन टिप्स, फ्स्धिओं ट्रेंड्स, शर्ट खरीदने से पहले ध्यान रखें येबातें

बॉडी फिटिंग

सबसे पहले ये जान लें कि आपकी बॉडी पर किस तरह की शर्ट सही लगेगी। शर्ट की फिटिंग 3 तरह की होती है। अगर आप दुबले-पतले शरीर वाले हैं तो स्लिम फिट शर्ट खरीदें।रेगुलर फिट शर्ट सबसे शर्ट फिट है। अगर आप लंबे हैं तो ड्रेस फिट शर्ट पहनें।

चेहरे के अनुसार कॉलर स्टाइल

अपने फेस कट के अनुसार शर्ट का कॉलर चुनना सही होता है। शर्ट में स्टाइलिश दिखने की तमन्ना है तो आपको ये बात फॉलो करनी चाहिए। शर्ट के कॉलर से आपके लुक पर बहुत प्रभाव पड़ता है। अगर बेहतर दिखना है तो शर्ट की कॉलर भी सही तरीके से चुनें।

shirt buying tips for boys,boys buying shirt,things to keep in mind while buying a shirt,shirt fashion tips,fashion trends,fashion tips ,फैशन टिप्स, फ्स्धिओं ट्रेंड्स, शर्ट खरीदने से पहले ध्यान रखें येबातें

गर्दन की साइज़

आपको अपनी गर्दन की साइज़ जानना ज़रूरी है। ज्यादातर शर्ट की नेक-साइज 14-23 इंच की होती है। इसलिए अगर ये साइज़ सही नहीं लिया, तो ऐसा लगेगा कि आपने अपने पापा या बड़ी भाई से मांगकर शर्ट पहनी हो। खासकर लेडीज़ के सामने आप अपनी ऐसी इमेज नहीं बनाना चाहेंगे। तो, ये ज़रूर जान लें।

शर्ट पहनी अपनी पुरानी तस्वीरों को देखें

अपनी कुछ शर्ट वाली फोटो को देख लें। इसके बाद खुद से अंदाजा लग जाएगा कि कैसे कॉलर आप पर सूट करते हैं। इसके लिए स्टाइलिश दोस्तों की मदद भी ले सकते हैं।

कफ्स स्टाइल

स्टाइलिश लोग तो शर्ट के कॉलर व कफ्स स्टाइल का ध्यान रखते हैं मगर अधिकतर पुरुष ऐसा नहीं करते। इस कारण हमें इम्प्रेसिव लुक नहीं मिल पाता है। ज्यादातर कफ एक बटन के साथ बंद होने वाले ही होते हैं। ये कैज़ुअल लुक के लिए ठीक

E-Paper