आंखों के अनुसार करें अपना मेकअप, मिलेगा आकर्षक लुक

खूबसूरत आंखें किसी की भी सुंदरता में चार चांद लगा सकती हैं। लेकिन हर किसी की आंखों की बनावट एक जैसी नहीं होती। ऐसे में आकार के अनुसार इनका मेकअप करना चाहिए।

छोटी आंखें

आंखें अगर छोटी हैं ,तो इन्हें बढ़ा दिखाने के लिए बाहरी किनारों पर हल्के रंग का पाउडर आई शैडो लगाएं।

eye make up tips,eye make up,eye make up according to shape of eye,shapes of eye,make up tips,fashion tips,trendy eye make ups ,ट्रेंडी ऑय मेकअप,  मेकअप टिप्स, फैशन टिप्स, फैशन ट्रेंड्स

क्लोज सेट आई

जिन आंखों के बीच दूरी कम होती है उन्हें क्लोज सेट आई कहा जाता है। ऐसे में आंखें ज्यादा नजदीक दिखाई देती हैं।ऐसी आंखों के लिए आंखों के अंदर कॉर्नर पर लाइट आई शैडो और आउटर कार्नर पर इंटेल कलर अप्लाई करें।ऊपरी पलक पर पतली लाइन से शुरू करते हुए आंखों के आउटर कॉर्नर पर मोटी लाइन लगाते हुए आईलाइनर लगाएं।

उभरी हुई आंखें

ऐसी आंखें बाहर की और ऊपरी होती है उभरी हुई होती हैं इन्हें सही मेकअप के साथ बैलेंस कर सकते हैं इन पर मीडियम या डार्क शेड कि आई शैडो अप्लाई करें। हाइलाइटर का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए काजल या लाइनर के बाद मस्करा लगाएं।

eye make up tips,eye make up,eye make up according to shape of eye,shapes of eye,make up tips,fashion tips,trendy eye make ups ,ट्रेंडी ऑय मेकअप,  मेकअप टिप्स, फैशन टिप्स, फैशन ट्रेंड्स

दूरी अधिक है तो

-दोनों आंखों के बीच दूरी सामान्य से ज्यादा है तो मेकअप से आंखों के अंदर कार्नर पर डार्क आई शैडो अप्लाई करें। लेस लाइन से ब्रो लाइन तक एक तिहाई आउटर कार्नर पर नाइट स्वीट लगाएं लाइट शेड लगाएं ब्रो बोन को हाइलाइट करें ऊपरी और निचली लिड पर लाइनर की पतली लाइन लगाएं आइब्रो को पेंसिल सेना की तरफ बढ़ाएं पेंसिल से नाक की तरफ बढ़ाएं।

धसी हुई आंखें

आंखों के इस कार्नर से आउटर कार्नर की और ब्लेंड करते हुए टाइट या मीडियम शेड का शैडो लगाएं। इससे आंखें उभरी हुई दिखेंगी। क्रीज़ पर डार्क शेड लगाये। ऊपरी लिड पर आई लाइनर लगाकर मस्कारा लगाएं। पेंसिल से आइब्रो को थोड़ा ऊपर की और उठाये।

eye make up tips,eye make up,eye make up according to shape of eye,shapes of eye,make up tips,fashion tips,trendy eye make ups ,ट्रेंडी ऑय मेकअप,  मेकअप टिप्स, फैशन टिप्स, फैशन ट्रेंड्स

गोलाकार आंखे

ऐसी आंखों के लिए डार्क आई शैडो का चुनाव करें। आंखों के इनर कार्नर से शुरू करते हुए भोहों के आउटर कार्नर तक अच्छी तरह ब्लेंड करते हुए अप्लाई करे। निचली पलक पर लाइट शैडो या पेंसिल अप्लाई करें। और इसे ऊपर तक बाहर की और खीचते हुए लगाये।

E-Paper