
पुलिस ने झरिया के एना इस्लामपुर में छापेमारी कर एक बड़े साइबर क्राइम अड्डा का भंडाफोड़ किया है। इस अड्डे से पुलिस के अनुसार साइबर अपराधियो का संगठित गिरोह हर माह देश-विदेश के बैंक खातों से करीब 250 करोड़ रुपये उड़ा रहा था। पुलिस ने एमसीसी नेता रूस्तम अंसारी के पुत्र सद्दाम अंसारी समेत 29 युवकों को गिरफ्तार कर इस गिरोह से जुड़े अन्य अपराधियों को दबोचने के लिए धनबाद जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर रही है।
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने शनिवार सुबह एना इस्लामपुर में छापेमारी की। पांच कमरे में बैठकर कंप्यूटर आदि के माध्यम से ऑनलाइन बैंक ठगी के गोरखधंधे में लिप्त थे। पुलिस को देखते ही भागने लगे। पुलिस ने सभी को पकड़ लिया। प्रारंभिक जांच में करोड़ों की ऑनलाइन ठगी की बात सामने आई है। यह ठगी न सिर्फ भारत के विभिन्न प्रदेशों के बैंक खातों के माध्यम से की जा रही थी बल्कि विदेश के चाइना और अमरेरिका जैसे देशों के बैंक खातों को भी निशाना बनाया जा रहा था। इसके बाद वरीय पुलिस अधिकारियों को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही सिटी एसपी आर रामकुमार भी पहुंचे।
छापेमारी साइबर क्राईम डीएसपी सुमीत सौरभ लकड़ा के नेतृत्व में की गई। इस दौरान मासस नेता व पूर्व पार्षद रूस्तम अंसारी के पुत्र सद्दाम उर्फ बंटी अंसारी सहित 29 लोगों को पकड़ा गया। पकड़े गए लोगों से धनसार थाना में पूछताछ की जा रही है। एना इस्लामपुर में पांच कमरे मे यह गोरखधंधा चल रहा था। इन कमरों मे कई कंप्यूटर भी मिला हैं। पुलिस ने यहां पर पुलिस बल तैनात कर दिया है।
साइबर डीएसपी सुमीत सौरभ लकड़ा ने बताया कि यहां से प्रतिमाह करीब 250 करोड़ की ठगी की जा रही थी। इस ठगी में 21 लोगो की मिलीभगत है। साईबर के जरिए यूएसए और चाइना जैसे देशों के साथ ही देश के हैदराबाद व कोलकाता सहित कई राज्य के लोगों से ठगी की जा रही थी। इस मामले में पकड़े गए लोगों के निशानदेही पर पुलिस निरसा, चिरकुंडा सहित कई इलाकों में छापेमारी कर रही है।