सीतापुर के तालगांव कोतवाली इलाके में किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म, आरोप‍ित ग‍िरफ्तार

द‍िल्‍ली का न‍िर्भया कांड हो या फ‍िर हैदराबाद में डॉक्‍टर की सामूह‍िक दुष्‍कर्म के बाद न‍िर्मम हत्‍या। दावे बड़े-बड़े पर हकीकत इसके उलट। सीतापुर के तालगांव कोतवाली इलाके में मंगलवार की देर शाम एक किशोरी संग सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस केस दर्जकर जांच में जुटी है।

तालगांव कोतवाली के एक गांव की रहने वाली 15 वर्षीय किशोरी देर शाम गांव के बाहर नित्यक्रिया को गई थी। आरोप है कि यहां पहले से ही घात लगाए बैठे दो युवकों ने उसे दबोच लिया और गन्ने के खेत में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया। इसके बाद मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी देते हुए आरोपित मौके से फरार हो गए।

पीड़िता ने घर पहुंचकर परिजनों को आपबीती बताई। परिजनों ने इलाके के बलदेवपुरवा मजरा मदनापुर निवासी रूपेश, योगेंद्र के खिलाफ तहरीर दी गई है। इंस्पेक्टर तालगांव रणवीर सिंह ने बताया कि पीड‍ि़ता के पर‍िजनों ने नामजद तहरीर दी है। इसके आधार पर दोनों आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजा गया है। वहीं आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है।

E-Paper