अगर आप चाहते हैं बैंक न ले आपसे कोई भी चार्ज, तो करे इन तरीकों का इस्तेमाल

देश के प्रमुख बैंकों को कई हजार करोड़ रुपये जुर्माने के तौर पर देना पड़ सकता है। अगर इनकम टैक्स विभाग के निर्णय को सरकार पूरी तरह से मान लेती है तो फिर इसकी सबसे ज्यादा मार आम आदमी पर पड़ने वाली है, क्योंकि बैंक हर सर्विस पर चार्ज लगा सकते हैं। इन सर्विस में एटीएम, चेक बुक, कैश ट्रांजेक्शन, क्रेडिट कार्ड बिल का देरी से किया गया पेमेंट भी शामिल है। हम आपको ऐसे ही कुछ तरीकों का इस्तेमाल करने की सलाह दे रहे हैं, जिनका प्रयोग करने के बाद आप काफी पैसा बचा सकेंगे। 

बैंक हर महीने अपने एटीएम पर पांच ट्रांजेक्शन मुफ्त करने की अनुमति देते हैं। अगर आप कैश के बिना रह नहीं सकते हैं तो फिर एटीएम से ज्यादा से ज्यादा पैसा एक बार में निकाल लें। इससे आप पांच से ज्यादा ट्रांजेक्शन करने से बच जाएंगे और 10 से 20 रुपये बचा सकेंगे। 

साल में दो बार 25 पेज की चेक बुक लेने पर किसी तरह का कोई चार्ज नहीं लगता है। अगर आप चेक बुक का अत्याधिक प्रयोग करते हैं तो फिर ऐसा करना बंद कर दें। फंड ट्रांसफर के लिए यूपीआई, मोबाइल वॉलेट अथवा नेटबैंकिंग पर फंड ट्रांसफर करने की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। इससे आप सालाना 20-150 की हर साल सेविंग कर सकेंगे। 

साल में दो बार 25 पेज की चेक बुक लेने पर किसी तरह का कोई चार्ज नहीं लगता है। अगर आप चेक बुक का अत्याधिक प्रयोग करते हैं तो फिर ऐसा करना बंद कर दें। फंड ट्रांसफर के लिए यूपीआई, मोबाइल वॉलेट अथवा नेटबैंकिंग पर फंड ट्रांसफर करने की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। इससे आप सालाना 20-150 की हर साल सेविंग कर सकेंगे। 

आपने अगर क्रेडिट कार्ड ले रखा है तो फिर इसके बिल का समय से भुगतान करें। ऐसा नहीं करने पर आपको ज्यादा ब्याज देना पड़ेगा। अगर आपने ऐसा नहीं किया तो फिर 39-42 फीसदी ब्याज देना होगा। तीन दिन की देरी करने पर भी बैंक 750 रुपये काट सकता है। अगर आपको तारीख याद नहीं रहती तो फिर ऑटो डेबिट का इंस्ट्रक्शन डाल दें, जिससे तय समय तक 5 फीसदी राशि का पेमेंट हो सके। 

फोन, बिजली, पानी जैसे यूटिलिटी बिलों का देय तारीख तक पेमेंट नहीं करने पर कंपनियां ज्यादा पैसा चार्ज करती हैं। तारीख से पहले अगर आप पमेंट करते हैं तो फिर पेनाल्टी से बच सकेंगे। कंपनियां इस पर 40-100 रुपये चार्ज लेती हैं जो कि वक्त के साथ बढ़ने लगता है। 

बैंक हर महीने 3-4 कैश ट्रांजेक्शन करने पर किसी तरह का कोई पैसा नहीं काटते हैं। इससे ज्यादा ब्रांच पर कैश ट्रांजेक्शन करने पर चार्ज नहीं लगेगा। साथ ही आप ऐसा करने से 150 रुपये प्रति ट्रांजेक्शन पर बचा सकेंगे। 

अपने बैंक खाते में हमेशा पर्याप्त राशि रखें, क्योंकि मिनिमम बैलेंस न रखने पर बैंक हर महीने 600 रुपये तक काट लेते हैं। इसलिए पैसा न कटे तो फिर खाते में कम से कम हजार-दो हजार रुपये जरूर रखें, जिससे मिनिमम बैलेंस रखने की बाध्यता के दायरे में रह सकें।  

E-Paper