हरदोई में शुरू हुआ नो हेलमेट नो पेट्रोल अभियान

-हेलमेट न लगाने वालों को नही मिला पेट्रोल बैरंग वापस लौटे पेट्रोल पंप से

एंकर–जनपद में बढ़ रही मार्ग दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुये जिलाधिकारी के आदेश के बाद जनपद में नो हेलमेट नो पेट्रोल अभियान शुरू हुआ है।जिस कारण हेलमेट का प्रयोग न करने वालो को पेट्रोल नही मिला।

वीओ—1 हरदोई में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत जिलाधिकारी पुलकित खरे के आदेशानुसार जिले में पेट्रोल पम्पो पर नो हेलमेट नो पेट्रोल अभियान शुरू हुआ।जिस दौरान शहर के तमाम पेट्रोल पंपों पर सिर्फ हेलमेट का प्रयोग करने वाले लोगो को ही पेट्रोल दिया गया।जो लोग बगैर हेलमेट का प्रयोग करते हुए पेट्रोल डलवाने पेट्रोल पंप पर आए उन्हें पेट्रोल नही मिला जिस कारण शहर में आज काफी अधिक संख्या में बाइक चालक हेलमेट लगाए दिखे।

विओ-2 एएसपी पूर्वी ज्ञानजंय सिंह ने शहर के कई पेट्रोल पम्पो पर पहुचकर नो हेलमेट नो पेट्रोल अभियान की हकीकत जानी और उन्होंने पेट्रोल पम्पो बगैर हेलमेट लगाकर आने वाले वाहन चालकों को हेलमेट लगाकर चलने के लिये जागरूक किया।उन्होंने कहा कि अगर कोई पेट्रोल पंप संचालक बगैर हेलमेट लगाए वालो को पेट्रोल देते हुए पकड़ा गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

visual…no helmet no petrol abhiyaan

visual……….no helmet no petrol 01

byte—asp purvi hardoi

E-Paper