
आजकल बाल झड़ने की समस्या हर किसी के साथ है। लड़कियों की यही शिकायत रहती है कि बाल झड़ते है। बदलती जीवनशैली और खानपान का असर बालों पर भी पड़ता है। लेकिन एक ऐसा उपाय है जिससे बालों की सुरक्षा कर सकते है और चमकदार मजबूत बाल पा सकते हैं। घर पर हमेशा मिलने वाली चीनी का कमाल हैरान कर देने वाला है।
अगर आप बालों में प्राकृतिक चमक पाना चाहते है तो बाल धोते समय अपने शैम्पू में थोड़ी सी चीनी मिला दें। यह बालों में नमी पैदा करती है। इसलिए हेयर मॉइश्चराइज्ड करने के लिए यह सबसे बेस्ट तरीका है।
बालों की बढ़त के लिए भी चीनी कारगर है। अगर आपके बाल रूखे हो रहे है तो यह उपाय फायदेमंद है। शैंपू में चीनी मिलाकर लगाने से बेजान बालों से छुटकारा मिलता है।
स्कैल्प की स्किन डेड होने से बालों में खुजली होने लगती है। शैंपू में चीनी मिलाकर लगाने से डेड स्किन्स से छुटकारा मिलता है। सप्ताह में दो बार शैंपू में चीनी मिलाकर बाल धोने से डैंड्रफ जड़ से खत्म हो जाएगा।