हरदोई में ईंट से कूचलकर युवक की निर्मम हत्या

एंकर-   हरदोई जिले में हो रहे अपराध तिमने का नाम नहीं ले रहा है — जहां आये दिन ह्त्या लूट डकैतियों का डोर लगातार जारी है — जहां योगी सरकार भयमुक्त यूपी की बायत कर रही है — वहीँ हरदोई में बढ़ता अपराध बेलगाम हो रहा है — शराब के धुत होकर हुए विवाद के बाद एकयुवक  को अज्ञात लोगों ने ईटों से कुचलकर उसे मौत के घाट उतार दिया —– उसको दर्दनाक रूप से मौत के घाट उतार दिया — घटना की सूचना मिलते आनन फानन पुलिस घटना स्थल पर पहुँच गयी और जांच में जुट गई। 

 

byte- gyananjay singh—asp- hardoiv/o—1– हरदोई शहर कोतवाली के बख्तावर पुरवा उस वख्त  कोहराम गया —-जब गाँव किनारे खेतों ने खून से लथपथ युवक का संदिग्ध शव पड़ा मिला गाँव  ने शव को देखते ही पूरे गाँव में सनसनी फ़ैल गयी युवक   संजय पुत्र चेतराम निवासी बख्तावर पुरवा के रूप में की गयी —- परिजनों के मुताबिक़ संजय दो दिन पहले दिल्ली से आया था —  की दुश्मनी पुरानी नहीं थी —–अज्ञात कारणों के चलते संजय की ईंट से कूचलकर निर्मम  हत्या कर दी गयी —- हत्या की वारदात के बाद  इलाके में  सनसनी फ़ैल गयी —- पुलिस ने  मौके पर पहुच शव को कब्जे में लेकर पूछताछ  शुरू की —- व् घटना की पूरी जानकारी एएसपी ज्ञानंजय सिंह ने दी। 
E-Paper