हिमांश कोहली से ब्रेकअप को लेकर नेहा कक्कड़ ने तोड़ी चुप्पी, कहा- वो डिजर्व भी नहीं करता
बॉलीवुड की पॉपुलर सिंगर नेहा कक्कड़ इन दिनों लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। बीते शनिवार नेहा ने अपने नए घर में गृहप्रवेश किया था। इसके साथ ही नेहा ने एक नई कार भी खरीदी, जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए साझा कीं। इससे पहले नेहा एक बुरे दौर से गुजरी थीं। हिमांश कोहली से लंबे समय तक चले अफेयर के बाद उनका ब्रेकअप हो गया था। इसके बाद तो नेहा जैसी टूट ही गई थीं। हाल ही में नेहा ने एक वेबसाइट को इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने अपनी निजी जिंदगी को लेकर कई बड़े खुलासे किए। 

नेहा ने कहा, ‘जब मैं रिलेशनशिप में थी तो मैं अपनी फैमिली और दोस्तों को समय नही दे पा रही थी। मैं अपना सारा वक्त और एनर्जी ऐसे इंसान को दे रही थी जो उसे डिजर्व भी नहीं करता और इसके बावजूद वह हमेशा मुझसे शिकायत करता था कि मैं उसके साथ समय नहीं बिताती।”
दोबारा रिलेशनशिप में जाने को लेकर नेहा ने कहा, ‘मैं फिर से प्यार करने के लिए तैयार नहीं हूं। इस वक्त मैं कह सकती हूं कि सिंगल रहना मेरे लाइफ की बेस्ट फीलिंग हैं। अब मैं हैप्पी स्पेस में हूं। जो कुछ भी हुआ उससे मैं खुश हूं क्योंकि इससे मुझे परिवार और दोस्तों का महत्व समझ में आ गया।’
नेहा कहती हैं, ‘वो फेज बहुत टफ था। हां, मैं डिप्रेशन में थी और ब्रेकअप के साथ मुकाबला करना सबसे बुरा फेस था, हालांकि मैं अब इससे बाहर आ गई हूं। अभी, मैं बस इतना ही कह सकती हूं कि सिंगल रहना मेरे जीवन का सबसे अच्छा अहसास है।’
बीते दिनों नेहा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए लोगों को सिंगल होने का फायदा बताया था। नेहा ने इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा, ‘सिंगल होने की सबसे अच्छी बात ये है कि आप समय पर सो सकते हैं।’