कांग्रेस के होर्डिंगों से सोनिया-राजीव गांधी ‘लापता’
अलीगढ़।एक ओर भाजपा अपनी पार्टी की पुरखों को सम्मान देने में कोई कसर नहीं छोड़ रही,वहीं कॉंग्रेस के नेता अपनी पार्टी की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को ही भूल चुके हैं।
जी हां ,हम आपका ध्यान शहर में लग रहे कॉंग्रेस के होर्डिंग की ओर करें तो वहां से आपको पार्टी की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ही नही बल्कि दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री राजीव और इंदिरा गांधी भी ‘लापता ‘नजर आएंगे।एक नेता जी के होर्डिंग पर सोनिया गांधी का भी फोटो नहीं है, वहीं अन्य सभी से राजीव गांधी व इन्दिरा गांधी नजर अंदाज कर दिए हैं।
इन होर्डिंगों पर सिर्फ राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को ही फोकस किया गया है।कुछ होर्डिंगों पर अलीगढ़ के ही एक दिवंगत नेता का फोटो तो लगा दिया लेकिन दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री को भूल गए जिनके संघर्ष से कॉंग्रेस ने देश पर 70 साल सत्ता काबिज की।