बाबरी मस्जिद मामले में विवादित बयानबाज़ी करने वाले मौलाना सलमान नदवी का नया ‘राग’

* लखनऊ बिग ब्रेकिंग÷

बाबरी मस्जिद मामले में विवादित बयानबाज़ी करने वाले मौलाना सलमान नदवी का नया ‘राग’

आज़ादी से लेकर अब तक मुल्क में 25000 से ज़्यादा दंगे हुए

मुज़फ्फरनगर के दंगे में लोगों को बुरी तरह मारा गया

लोगों को मानवता का सबक़ दिये जाने की ज़रूरत

आज तक ऐसा बोर्ड नहीं बना जिसमे हर धर्म के लोग हों

मानवता कल्याण बोर्ड के नाम से सलमान नदवी ने बनाया अपना बोर्ड

एक्स चीफ जस्टिस को बोर्ड का अध्यक्ष बनाएंगे

हर धर्म के लोगों को बोर्ड में ज़िम्मेदारी दी जाएगी

हेल्थ, वीमेन, चिल्ड्रेन, न्यायिक कमेटी बनाई जाएगी

इस्लामिक यूनिवर्सिटी बनाए जाने की भी वकालत

यूनिवर्सिटी में हिंदी, उर्दू, समेत हर भाषा को पढ़ाया जाएगा

अयोध्या में मस्जिद बने लेकिन ज़रूरी नहीं बाबर के नाम से हो

नौजवानों को मज़हब की जानकारी होना बहुत ज़रूरी

कश्मीर, श्रीनगर , लद्दाख, गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान, समेत देश के हर प्रदेश में लोग जुड़े

यूपी में अब्दुल्लाह तारिक़, मौलाना इनाम, मौलाना तौक़ीर रज़ा, मौलाना खलीक़ हुसैन बोर्ड में जुड़े

हमारे बोर्ड का आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड से कोई मतलब नहीं

श्री श्री रविशंकर को भी बोर्ड में जोड़ने की कोशिशें कर रहे हैं

अयोध्या के तमाम संतों को भी बोर्ड में लाने की कोशिशें

मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड से निकाले गये हैं मौलाना सलमान नदवी

बाबरी मस्जिद मामले में विवादित बयानबाज़ी करने पर पर्सनल लॉ बोर्ड से निकाले गये हैं नदवी

लखनऊ के मदरसा ‘दारुल उलूम नदवा’ से भी सलमान नदवी को जल्द बाहर निकालने की कार्रवाई तेज़

बाबरी मस्जिद मामले में विवादित बयानबाज़ी करने पर सलमान नदवी से ख़ासा नाराज़ चल रहा है मुल्क का मुस्लिम तबक़ा

E-Paper