
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के शताब्दी वर्ष के मद्देनजर बुधवार को स्मारक डाक टिकट और सिक्का जारी करेंगे। 1925 में विजयदशमी के दिन स्थापित आरएसएस बृहस्पतिवार को अपने 100 वर्ष पूरे कर लेगा। सूत्रों ने बताया, प्रधानमंत्री बुधवार को संगठन के शताब्दी वर्ष समारोह की पूर्व संध्या पर संघ महासचिव दत्तात्रेय होसबोले की उपस्थिति में स्मारक डाक टिकट और सिक्का जारी करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम में संघ की निस्वार्थ सेवा और अनुशासन की प्रशंसा करते हुए कहा था कि उसके स्वयंसेवकों के हर कार्य में राष्ट्र प्रथम हमेशा सर्वोच्च होता है।
पीएम मोदी के जीवन पर आधारित संगीत कार्यक्रम आज हैदराबाद में
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित संगीत कार्यक्रम- मेरा देश पहले: श्री नरेंद्र मोदी की अनकही कहानी मंगलवार को हैदराबाद के हाईटेक्स में होगा। इसमें रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी, तेलंगाना के राज्यपाल जिष्णु देव वर्मा, पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, पूर्व राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और चौधरी विद्यासागर राव शामिल होंगे।
किशन रेड्डी ने सोमवार को बताया कि मेगा स्टार चिरंजीवी और कई पद्म पुरस्कार विजेताओं तथा विभिन्न क्षेत्रों की प्रमुख हस्तियों को भी आमंत्रित किया गया है, जो गैर-राजनीतिक हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी मेरा देश पहले के सिद्धांत पर काम करते हैं। रेड्डी ने कहा कि जब यह कार्यक्रम मुंबई में हुआ था, तब खूब सराहना मिली थी। तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष एन रामचंदर राव ने कहा कि इस कार्यक्रम की परिकल्पना करने वाले गीतकार मनोज मुंतशिर हैं।
चेन्नई हवाई अड्डे पर दो करोड़ की कोकीन के साथ यात्री गिरफ्तार
सीमा शुल्क विभाग की हवाई खुफिया इकाई ने एक यात्री के पास से दो किलोग्राम कोकीन जब्त की है। यह यात्री सिंगापुर से यहां पहुंचा था। आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने एक गोपनीय सूचना के आधार पर यात्री को 28 सितंबर को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रोका। जांच केदौरान उसके पास से दो किलो कोकीन बरामद की गई जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत दो करोड़ रुपये है। अधिकारियों ने बताया कि यात्री ने कोकीन को खाने के सामान के रूप में छिपाकर अपने सामान में रखा था। फिलहाल यात्री को हिरासत में लिया गया है और मामले की आगे की जांच जारी है।