
गाजा पट्टी और लेबनान से जुड़ी घटनाओं ने पश्चिम एशिया में तनाव को और बढ़ा दिया है। दक्षिणी गाजा के सबसे बड़े नासिर अस्पताल पर इस्राइल ने हवाई हमला किया, जिसमें कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई। दूसरी ओर, इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने संकेत दिया है कि अगर हिजबुल्ला को निशस्त्र किया गया तो इस्राइल लेबनान से अपनी सेना हटा सकता है।
गाजा के खान यूनिस इलाके में स्थित नासिर अस्पताल को सोमवार को निशाना बनाया गया। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अस्पताल की चौथी मंजिल पर दो मिसाइलें दागी गईं। पहला हमला सीधे मंजिल पर हुआ और दूसरा कुछ देर बाद तब किया गया जब राहतकर्मी मौके पर पहुंचे थे। इसे ‘डबल-टैप स्ट्राइक’ कहा गया। इस हमले में कम से कम 15 लोगों की जान गई, जिसमें कई पत्रकार भी शामिल हैं।
लंबे समय से जूझ रहा नासिर अस्पताल
नासिर अस्पताल दक्षिणी गाजा का सबसे बड़ा अस्पताल है। यह लगातार 22 महीनों से चल रहे युद्ध के बीच कई हमलों और छापों को झेल चुका है। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि दवाओं और स्टाफ की भारी कमी के बावजूद यह अब भी मरीजों की सेवा कर रहा है। अधिकारियों ने बताया कि हालात इतने बिगड़े हुए हैं कि बुनियादी चिकित्सा सेवाओं को भी संभालना मुश्किल हो रहा है।
लेबनान पर इस्राइल का रुख
इसी बीच, इस्राइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने एक बड़ा बयान दिया। उन्होंने लेबनानी कैबिनेट के हालिया फैसले का स्वागत किया जिसमें हिजबुल्ला को 2025 के अंत तक निशस्त्र करने का प्रस्ताव है। नेतन्याहू ने कहा कि अगर लेबनान इस दिशा में ठोस कदम उठाता है तो इस्राइल अपनी सेना को चरणबद्ध तरीके से दक्षिणी लेबनान से हटा सकता है।