ओटीटी पर दिखेगी कश्मीरी गायिका राज बेगम की कहानी
ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो की तरफ से अगली फिल्म सॉन्ग्स ऑफ पैराडाइज का एलान कर दिया गया है। सोनी राजदान स्टारर इस मूवी का प्रोमो वीडियो सामने आया है। इसके साथ ही इस ओटीटी फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा भी कर दी गई है।
सॉन्ग्स ऑफ पैराडाइज ओटीटी पर होगी रिलीज
मेकर्स ने कर दी सॉन्ग्स ऑफ पैराडाइज की घोषणा
इस दिन ओटीटी पर दस्तक देगी सोनी राजदान की फिल्म
जो भारत का सबसे पसंदीदा एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म है। अब इस प्लेटफॉर्म की तरफ से अपकमिंग फिल्म सॉन्ग्स ऑफ पैराडाइज के प्रीमियर की घोषणा की। यह फिल्म कश्मीर की लोकप्रिय पद्मश्री पुरस्कार विजेता राज बेगम की खास कहानी और सफर पर आधारित है।
एक्सेल एंटरटेनमेंट के प्रेजेंटेशन में और एप्पल ट्री पिक्चर्स प्रोडक्शन और रेनजू फिल्म्स प्रोडक्शन के प्रोडक्शन में बनी यह कहानी संगीत, हिम्मत और कश्मीर की पहली मशहूर प्लेबैक सिंगर की मजबूत भावना को दिखाती है, जिन्होंने न सिर्फ वहां की महिलाओं को प्रेरित किया बल्कि इंडस्ट्री में एक नई दिशा भी दी।