जब रूसी राजदूत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोली हिंदी, सुदर्शन चक्र मिशन पर किया बड़ा वादा
पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर सुदर्शन चक्र मिशन की घोषणा की थी जो भारत की नई रक्षा प्रणाली है। रूस ने इस मिशन में दिलचस्पी दिखाई है और रूसी दूतावास के उप-प्रमुख रोमन बाबुश्किन ने इस सिस्टम में रूसी साझेदारी की उम्मीद जताई है। बाबुश्किन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत हिंदी में की और अमेरिकी टैरिफ पर भी बात की।
सुदर्शन चक्र मिशन में रूस ने दिलचस्पी दिखाई।
रूसी राजदूत ने सुदर्शन चक्र डिफेंस सिस्टम में रूसी साझेदारी की बात की
पीएम मोदी ने हाल ही में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कई बड़े एलान किए थे। इसमें सुदर्शन चक्र मिशन की भी घोषणा की गई थी। ये मिशन भारत की नई रक्षा प्रणाली को लेकर है, जिसके तहत भारत अपने दुश्मनों के हवाई हमलों से न केवल बचेगा बल्की उलटा वार भी करेगा। अब इसी मिशन में रूस ने भी दिलचस्पी दिखाई है।
दरअसल, रूसी दूतावास के मिशन उप-प्रमुख रोमन बाबुश्किन ने इस बात का जिक्र किया है। उन्होंने भारत के आयरन डोम मिशन सुदर्शन चक्र डिफेंस सिस्टम में रूसी साझेदारी की बात की। बाबुश्किन ने उम्मीद जताई कि इस सिस्टम के विकास में रूसी उपकरण शामिल होंगे।