Elvish Yadav के लिए सोशल मीडिया बना मुसीबत!

यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव का नाम अक्सर सुर्खियों में रहता है। लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 की ट्रॉफी भी उन्होंने अपने नाम की। एल्विश का नाम विवादों से भी घिरा रहता है। आज सुबह उनके घर पर दनदान फायरिंग हुई। जब उनके घर पर फायरिंग हुई, तो एल्विश घर पर नहीं थे। फाइनली अब इसके पीछे की वजह सामने आ गई है। आइए जानते हैं कि यूट्यूबर के गुरुग्राम स्थित घर पर क्यों फायरिंग हुई थी।

रविवार की सुबह एक दुखद जानकारी के साथ हुई। गुरुग्राम के सेक्टर 56 में स्थित यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर तीन नकाबपोश बदमाश आए थे और उन्होंने दनादन फायरिंग की। 25 से 30 राउंड गोलियां दागकर हमलावर फरार हो गए। इस हमले से यूट्यूबर और उनके परिवार के सदस्य बिल्कुल सुरक्षित रहे।

इस वजह से हुई एल्विश के घर पर फायरिंग

यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर हुई फायरिंग की जिम्मेदारी भाऊ गैंग ने ली है। इसके बाद घटना में नया मोड़ आया और इसके पीछे की असली वजह से पर्दा उठा है। गैंगस्टर नीरज फरीदपुर और भाऊ रितौलिया ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर जानकारी दी कि यह हमला उन्होंने करवाया है।

पोस्ट में लिखा गया है कि ‘जय भोले बाबा की, राम राम भाईयों! आज सुबह जो एल्विश यादव के घर पर गोली चली है, वो हमने चलवाई है। इसने सट्टेबाजी करने वाले ऐप्स का प्रमोशन किया है, जिससे कई घर बर्बाद हुए हैं।

गैंग की ओर से अपनी पोस्ट में उन्होंने सट्टेबाजी का प्रचार करने वाले तमाम सोशल मीडिया सितारों को चेतावनी दी। इसके बारे में लिख गया कि बेटिंग एप का प्रचार करने वालों को गोली या कॉल का सामना करना पड़ेगा।

पुलिस ने शुरू की मामले की जांच

गुरुग्राम पुलिस ने पॉपुलर यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर हुई फायरिंग की जानकारी मिलने के बाद जांच शुरू कर दी। एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, घर के सीसीटीवी फुजेज खंगाले गए। एल्विश के पिता रामअवतार ने जानकारी दी कि उन्हें किसी की तरफ से कोई धमकी नहीं मिली थी।

E-Paper