
मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) अपने बयानों की वजह से हमेशा से ही चर्चा में रहते हैं। वह किसी भी बात पर अपनी राय रखने से पीछे नहीं रहते हैं। हाल ही में उन्होंने जया बच्चन को लेकर बयान दिया है जो अब सुर्खियों में आ गया है।
मुकेश खन्ना जहां अपने बयान के लिए लोगों का ध्यान खींचते हैं, वहीं जया बच्चन अपने बर्ताव के कारण लाइमलाइट में रहती हैं। हाल ही में, जया का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया था जिसमें वह एक शख्स को धक्का मारती हुई दिखाई दी थीं। कंगना रनौत ने भी उनकी आलोचना की थी। अब एक हालिया इंटरव्यू में मुकेश खन्ना ने उनकी निंदा की है।
जया बच्चन के बिहेवियर पर भड़के एक्टर
मुकेश खन्ना ने फिल्मीज्ञान को दिए इंटरव्यू में जया बच्चन के बिहेवियर की आलोचना की। उन्होंने कहा, “आज कल उनका जर्नलिस्ट्स के साथ- कौन है तू? क्या कर रहे हैं आप? क्या चाहिए आपको? गलत। आप इनके लिए जी रहे हो सब। यह जो राज्यसभा में जो बातें करती हैं, कभी-कभी मुझे लगता है कि शायद वह बिफर गई हैं। घर के लोग मुझे आकर सुनाते हैं। मोदी के खिलाफ जानबूझकर बोलना है, इसलिए बोल रहे हैं आप। ऐस-ऐसे बहस दे रहे हैं जो मुझे अच्छा नहीं लगता है। क्या कारण है मुझे नहीं पता।”
क्या था जया बच्चन का मामला?
जया बच्चन कई बार पैप्स के साथ बुरा बर्ताव कर चुकी हैं। एक बार उन्हें एक फीमेल फैन के सेल्फी लेने पर नाराजगी जताया था। हाल ही में एक बार फिर वह एक शख्स पर गुस्सा होती हुई नजर आईं। मंगलवार को नई दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में जब एक शख्स उनसे सेल्फी लेने आया तो वह अपना आपा खो बैठीं और उसे धक्का दे दिया था। उन्होंने यह भी कहा, “क्या कर रहे हो आप? यह क्या है?” इसके चलते उन्हें सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। कंगना ने भी एक पोस्ट के जरिए उनकी निंदा की थी और उन्हें बिगड़ा हुआ बताया था।