कौन बनेगा अगला उपराष्ट्रपति? बीजेपी के 8 चेहरे रेस में शामिल

देश में जल्द ही उपराष्ट्रपति पद के चुनाव होने वाले हैं। चुनाव में 1 महीने से भी कम का समय बचा है। ऐसे में उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए कई दिग्गज नेताओं के नाम सामने आ रहे हैं। सत्तारूढ़ दल भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के खेमें में भी कुछ नामों पर चर्चा तेज हो गई है।

रेस में 6 राज्यों के राज्यपाल

कयासों की इस फेहरिस्त में सबसे ऊपर दिल्ली के राज्यपाल वीके सक्सेना और बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का नाम शामिल है।

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गेहलोत, सिक्किम के राज्यपाल ओम माथुर और जम्मू कश्मी के राज्यपाल मनोज सिन्हा भी उपराष्ट्रपति पद की रेस में शामिल हैं।

RSS नेता का भी नाम चर्चा में

इसके अलावा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से शीशाधारी चारी का नाम भी सामने आ रहा है। आगामी बिहार चुनाव को ध्यान में रखते हुए राज्यसभा के वर्तमान डिप्टी चेयरमैन हरिवंश को भी उपराष्ट्रपति बनाया जा सकता है। बीजेपी ने पहले ही साफ कर दिया है कि अगला उपराष्ट्रपति उन्हीं की पार्टी से होगा।

कब होंगे उपराष्ट्रपति के चुनाव?

पिछले एक महीने में कई राज्यों के राज्यपाल और उपराज्यपाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की है। बता दें कि आगामी 9 सितंबर को उपराज्यपाल पद के चुनाव होंगे।

कौन चुनेगा बीजेपी का उम्मीदवार?

21 जुलाई को पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों के मद्देनजर अचानक अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। उनका कार्यकाल अगस्त 2027 को खत्म होना था, मगर इससे पहले ही उन्होंने अपना पद छोड़ दिया।

बीजेपी के नेतृत्व वाले NDA गठबंधन ने पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार चुनने का दारोमदार सौंपा गया है।

NDA की बैठक

मंगलवार को NDA ने सभी सांसदों की संसदीय बैठक बुलाई है। मुमकिन है कि इस दौरान पीएम मोदी सभी सांसदों को संबोधित करें। बता दें कि उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में लोकसभा और राज्यसभा के सभी सांसद मतदान करेंगे, जिसके बाद जीतने वाले उम्मीदवार को उपराष्ट्रपति बनाया जाएगा।

E-Paper