Vivo V60 बड़ी बैटरी, दमदार कैमरा और नए चिपसेट के साथ भारत में इस दिन होगा लॉन्च

Vivo V60 स्मार्टफोन भारत में 12 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। वीवो का यह स्मार्टफोन मिड-रेंज में Vivo V50 को रिप्लेस करेगा। कंपनी अपने V-सीरीज के स्मार्टफोन को हर 5 से 6 महीने में अपग्रेड करती है। V60 की बात करें तो कंपनी ने इस बार इसे बड़ी बैटरी, नए चिपसेट और नए कैमरा के साथ मार्केट में उतारने की प्लानिंग की है। इसके साथ ही कंपनी ने बेहतर फोटोग्राफी के लिए Zeiss के साथ पार्टनरशिप को बरकार रखा है। रिपोर्ट्स की मानें तो Vivo V60 स्मार्टफोन को भारत में 35 हजार रुपये की रेंज में लॉन्च किया जा सकता है।

Vivo V60 स्मार्टफोन में क्या होगा खास?
प्रोसेसर : Vivo के अपकमिंग फोन में Snapdragon 7 Gen 4 चिपसेट दिया जाएगा। इससे पहले कंपनी ने V50 और V40 स्मार्टफोन में Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट दिया था। इस नए चिपसेट को लेकर बताया जा रहा है कि पिछले प्रोसेसर के मुकाबले इसके सीपीयू की परफॉर्मेंस 27 प्रतिशत, जीपीयू 30 परसेंट फास्ट और एआई परफॉर्मेंस 65 प्रतिशत बेहतर होगा।

कैमरा: इसके साथ ही रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अपकमिंग V60 स्मार्टफोन में 50MP Zeiss सुपर टेलीफोटो कैमरा मिलेगा, जो 10x टेलीफोटो स्टेज पोर्टेट और Zeiss मल्टी-फोकल पोर्टेट फीचर से लैस होगा। इसके साथ ही वीवो के अपकमिंग फोन में 50MP Sony IMX766 का प्राइमरी कैमरा होगा, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन और अल्ट्रा वाइड सेंसर के साथ आएगा।

सेल्फी कैमरा की करें तो इस फोन में 50MP का वाइड-एंगल सेल्फी कैमरा मिलेगा, जिसमें ग्रुप सेल्फी के लिए 92-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू वाइड एंगल का सपोर्ट भी दिया जाएगा। इसके साथ ही अपकमिंग V60 स्मार्टफोन में Wedding vLog फीचर भी मिलेगा। अपकमिंग V60 स्मार्टफोन के कैमरा मॉड्यूल की बात करें तो यह काफी हद तक Vivo X200 FE से मिलता जुलता होगा।

बैटरी: बैटरी की बात करें तो इस फोन में 6,500mAh की बैटरी मिलेगी। इससे पहले V50 में कंपनी ने 6,000mAh की बैटरी दी थी। यह फोन स्लिम-स्लीक क्वाड-कर्व डिस्प्ले के साथ आएगा।

कलर ऑप्शन: वीवो का यह फोन Auspicious Gold, Mist Gray और Moonlit Blue कलर ऑप्शन में आएगा। अगर आप मिड रेंज में दमदार कैमरा वाले स्मार्टफोन की तलाश में हैं तो वीवो का अपकमिंग Vivo V60 स्मार्टफोन आपके लिए बेस्ट चॉइस हो सकता है।

E-Paper