Vivo X Fold 5 और X200 FE आज होंगे लॉन्च, जानें कीमत और खासियत
क्या आप सैमसंग का नया फोल्डेबल फोन खरीदने की सोच रहे हैं? या कोई रेगुलर फोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो जरा रुकिए, वीवो आज यानी 14 जुलाई को अपने दो नए शानदार फोन लॉन्च करने जा रहा है, जिनमें से एक फोल्डेबल डिवाइस होगा।
दरअसल, कंपनी Vivo X Fold 5 और X200 FE को लॉन्च करने जा रही है। ये दोनों डिवाइस आज 14 जुलाई को दोपहर 12:00 बजे लॉन्च होंगे और आप इन्हें फ्लिपकार्ट और वीवो की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद पाएंगे। आइए इन दोनों डिवाइस के फीचर्स पर एक नजर डालते हैं।
Vivo X Fold 5 के खास फीचर्स
वीवो के इस नए फोल्डेबल फोन में आपको कुछ फ्लैगशिप फीचर्स देखने को मिलेंगे। इस डिवाइस में AMOLED डिस्प्ले होगा, जिसमें आपको 6.53 इंच की कवर AMOLED display और 8.03 इंच की इंटरनल डिस्प्ले देखने को मिलेगी। दोनों डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेंगी। साथ ही फोन में 4500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस भी देखने को मिलेगी।
डिवाइस को पावर देने के लिए इसमें स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 चिपसेट देखने को मिल सकता है, जिसके साथ 6GB रैम और 512GB तक की स्टोरेज मिल सकती है। इसके साथ ही इस फोल्डेबल डिवाइस को 6000mAh बैटरी सपोर्ट के साथ 80 वॉट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिल सकता है, जिसके साथ 40 वॉट वायरलेस चार्जिंग भी मिल सकती है।
Vivo X Fold 5 के कैमरा फीचर्स
फोल्डेबल डिवाइस कैमरे के मामले में भी काफी कमाल का होने वाला है, जिसमें ट्रिपल रियर कैमरा देखने को मिल सकता है। फोन का प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का Sony IMX921 और JN1 अल्ट्रा वाइड और ट्रिपल फोटो सेंसर मिल सकता है। इसके साथ ही डिवाइस में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल सकता है।
सैमसंग के लेटेस्ट फोल्ड की तरह यह डिवाइस भी काफी पतला होने वाला है, जिसकी मोटाई खुलने के बाद मात्र 4.3 mm होगी, जबकि फोल्ड करने के बाद डिवाइस की मोटाई 9.2 mm रह जाएगी। यह भी सबसे पतले फोल्डेबल स्मार्टफोन की लिस्ट में शामिल हो सकता है। कहा जा रहा है कि इस फोन की कीमत 1 लाख 50 हजार रुपये के आसपास हो सकती है, जिसे एक ही वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा।
Vivo X200 FE के खास फीचर्स
कंपनी अपने नए फोल्डेबल के साथ एक कॉम्पैक्ट पावरफुल डिवाइस भी लॉन्च करने वाली है, जिसे Vivo X200 FE के नाम से पेश किया जाएगा। इस डिवाइस में MediaTek Dimensity 9300+ प्रोसेसर देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही डिवाइस में 6.31 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है।
फोन में 6500mAh की बड़ी बैटरी और 90 वाट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है। कैमरे के मामले में भी यह फोन काफी शानदार होने वाला है। इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस मिल सकता है। इस डिवाइस की कीमत 50 हजार से 60 हजार तक हो सकती है।