थिएटर्स के बाद ओटीटी पर एंट्री मारेगी हाई रेटेड मूवी फैमिली टूरिस्ट, कब और कहां देखें?

ओटीटी के आने के बाद अब दर्शक अपनी मन पसंदीदा फिल्में दोबारा देख सकते हैं। इसीलिए जब भी कोई फिल्म बड़े पर्दे पर आती है तो दर्शकों के बीच यह बेताबी होने लगती है कि यह ओटीटी पर कब आएगी। हालिया रिलीज फिल्म फैमिली टूरिस्ट को लेकर भी कुछ ऐसा ही है। 1 मई को सिनेमाघरों में आई फैमिली टूरिस्ट एक कॉमेडी फैमिली तमिल ड्रामा है जिसका निर्देशन और लेखन अबिशन जीविंथ ने किया है। बिना कोई ए-लिस्ट स्टार्स के बावजूद यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है और इसे क्रिटिक्स ने खूब सराहा भी है। सिनेमाघरों में फिल्म को रिलीज हुए अभी बस तीन दिन ही हुए हैं और सोशल मीडिया पर इसके ओटीटी रिलीज को लेकर चर्चा तेज हो गई है। इस बीच फैमिली टूरिस्ट के मेकर्स ने भी साफ-साफ बता दिया है कि यह कब ऑनलाइन स्ट्रीम होगी। कब ओटीटी पर आएगी फैमिली टूरिस्ट? एक हालिया प्रेस कॉन्फ्रेंस में फिल्म के प्रोड्यूसर युवराज गणेशन ने बताया कि पहले ही फैमिली टूरिस्ट की ओटीटी रिलीज डेट तय कर दी गई थी, इसी वजह से इसे 1 मई को रेट्रो के साथ सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। उन्होंने यह भी कहा कि फिल्म मई के आखिर में ओटीटी पर स्ट्रीम की जाएगी। माना जा रहा है कि 31 मई तक फिल्म आ सकती है। हालांकि, यह फिल्म किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आएगी, अभी तक इसको लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। फैमिली टूरिस्ट का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भले ही तमिल कॉमेडी ड्रामा फैमिली टूरिस्ट रेट्रो के साथ क्लैश कर गई है, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। इस फिल्म ने तीन दिन के अंदर 6.20 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। पहले दिन इसने 2 करोड़, दूसरे दिन 1.70 करोड़ और तीसरे दिन 2.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। फैमिली टूरिस्ट की स्टोरी फैमिली टूरिस्ट की कहानी एक परिवार की है जो आर्थिक तंगी से बेहाल श्रीलंका को छोड़ भारत में एक नई शुरुआत करने की कोशिश करते हैं। कॉमेडी जॉनर की फिल्म में योगी बाबू, एम.एस. भास्कर, रमेश थिलक, बागवती पेरुमल, एलंगो कुमारवेल और श्रीजा रवि जैसे कलाकार अहम भूमिका में हैं।
E-Paper