उत्तराखंड: पहाड़ी पर अटकी कार, खाई में गिरी क्रेन…घायलों को बचाने उतरी एसडीआरएफ
उत्तराखंड में लगातार हादसों की खबर सामने आ रही है। आज भी चार जिंदगी आ बाल-बाल बची। कोडियाला से आगे साकनीधार में ब्रेक फेल होने से क्रेन खाई में गिर में गया और एक कार पहाड़ी पर अटकी गई। जिसमें चार जिदंगी अटक गई। सूचना पर एसडीएआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और तुरंत राहत बचाव कार्य शुरू किया।
कठिन परिस्थितियों के बावजूद, एसडीआरएफ की टीम ने कुशलता और धैर्य का परिचय देते हुए गंभीर घायल को सड़क तक सुरक्षित पहुंचाया और प्राथमिक चिकित्सा देकर तुरंत अस्पताल भेजा। इससे पूर्व स्थानीय निवासियों एवं पुलिस के द्वारा एक व्यक्ति को पूर्व में ही निकाला जा चुका था l
घायलों का विवरण:
-परविंदर सिंह (20 ) पुत्र किशोर सिंह, निवासी:- मोहाली, पंजाब।
-गुरजीत सिंह ( 31) पुत्र स्व0 गुरवचन सिंह, निवासी:- मोहाली, पंजाब।
-संजय, (31 ) निवासी:- श्रीनगर, पौड़ी।
-जॉनी पुत्र प्रीतम सिंह (चालक), (31) निवासी:- श्रीनगर, पौड़ी।