सितंबर की शुरुआत गणेश चतुर्थी के दूसरे दिन के अवकाश के साथ हो रही है। इस पूरे महीने अलग-अलग जगहों पर कुल 13 दिन बैंक बंद रहेंगे। त्योहरों के अवकाश के साथ-साथ इसमे दो शनिवार और चार रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं। जबकि, गंगटोक में 9 से 11 सितंबर तक लगातार 3 दिन कामकाज नहीं होगा। 9 सितंबर को यहां इंद्रजात्रा के चलते,19 को दूसरा शनिवार और 11 को होने के कारण बैंक बंद रहेंगे।
डेट बंद रहने का कारण कहां1 सितंबर गणेश चतुर्थी (दूसरा दिन) पणजी4 सितंबर रविवार सभी जगह6 सितंबर कर्मा पूजा रांची7 सितंबर पहला ओणम कोच्चि और तिरुवनंतपुरम8 सितंबर थिरूओणम कोच्चि और तिरुवनंतपुरम9 सितंबर इंद्रजात्रा गंगटोक10 सितंबर दूसरा शनिवार सभी जगह11 सितंबर रविवार सभी जगह18 सितंबर रविवार सभी जगह21 सितंबर श्री नरवण गुरु समाधि दिवस कोच्चि और तिरुवनंतपुरम24 सितंबर चौथा शनिवार सभी जगह25 सितंबर रविवार सभी जगह
25 सितंबर नवरात्रि स्थापना/लैनिंगथोऊ सनमाही का मेरा चाओरेन हाउबा इंफाल और जयपुरनोट: इसके अलावा अलग-अलग राज्यों में विभिन्न कारणों के चलते बैंक बंद रहेंगे।