कोटक बैंक के ग्राहक जरुर पढ़ ले ये काम की खबर, होने वाला है फयदा
प्राइवेट सेक्टर के कोटक महिंद्रा बैंक ने अपने ग्राहकों को बड़ी खुशखबरी दी है। बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। मतलब ये हुआ कि आपने बैंक में डिपॉजिट कराई है या कराने वाले हैं तो पहले के मुकाबले ज्यादा मुनाफा मिलेगा। बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक बढ़ी हुई नई दरें 26 जुलाई 2022 से लागू हैं।
क्या है ब्याज दरें: बैंक 7 से 30 दिनों में मैच्योर होने वाली जमा पर 2.50 प्रतिशत ब्याज दर और 31 से 90 दिनों में मैच्योर होने वाली डिपॉजिट पर 3 प्रतिशत की ब्याज दे रहा है। इसी तरह 91 दिनों से 179 दिनों तक मैच्योर होने वाली डिपॉजिट पर, कोटक महिंद्रा बैंक 3.50 प्रतिशत की ब्याज दर देना जारी रखेगा, जबकि 180 दिनों से 363 दिनों तक की डिपॉजिट पर बैंक ने अपनी पिछली ब्याज दर 4.75 प्रतिशत बनाए रखी है।
– वहीं, 364 दिनों में मैच्योर होने वाली डिपॉजिट पर ब्याज दर 5.25 प्रतिशत बनी रहेगी। वहीं, 365 दिनों से 389 दिनों में मैच्योर होने वाली डिपॉजिट पर ब्याज दर 5.50 प्रतिशत से बढ़कर 5.60 प्रतिशत कर दी गई है। यह 10 बेसिस प्वाइंट की वृद्धि है।
-बैंक 390 दिनों (12 महीने और 25 दिन) से 3 साल से कम अवधि में मैच्योर होने वाली डिपॉजिट पर 5.75 प्रतिशत की ब्याज दर देना जारी रखेगा।
– कोटक महिंद्रा बैंक 3 साल और उससे अधिक की अवधि के लिए 5.90 प्रतिशत की ब्याज दर की पेशकश करता रहेगा।
पहले निकासी पर कितना जुर्माना: आपको बता दें कि डिपॉजिट की अवधि 180 दिनों से कम है, तो कोटक महिंद्रा बैंक समय से पहले निकासी के लिए 0 प्रतिशत का जुर्माना लगाता है। वहीं, जमा अवधि 180 दिनों से अधिक लेकिन 364 दिनों से कम या उसके बराबर है, तो बैंक 0.50 प्रतिशत जुर्माना लगाएगा। इसी तरह 365 दिनों से अधिक पर बैंक 1 प्रतिशत जुर्माना लगाएगा।