सेना बहाली में अग्निपथ योजना को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे बिहार के विपक्षी दल…

 सेना बहाली में अग्निपथ योजना को लेकर बिहार के विपक्षी दल लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। लालू यादव (Lalu Yadav) के छोटे बेटे और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) लगातार अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) को लेकर केन्द्र सरकार पर हमलावर हैं। विधानमंडल के मानसून सत्र में नेता प्रतिपक्ष के नेतृत्व में विपक्षी पार्टियों ने सदन के बाहर से लेकर सदन के अंदर तक हंगामा किया। पूर्व मुख्यमंत्री और हिन्दुस्तानी अवामी मोर्चा के संरक्षक जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) भी तेजस्वी के स्टैंड के साथ खड़े दिख रहे हैं। उन्होंने कहा है कि केन्द्र सरकार को इस योजना को आज न कल वापस लेना ही होगा।

‘अग्निपथ योजना पर सरकार करे विचार’

जीतन राम मांझी ने गुरुवार को कहा कि अग्निपथ योजना पर फिर से विचार करना चाहिए। अग्निपथ को लेकर  युवाओं में असंतोष है। सरकार को चार साल के बदले 12 या 14 वर्ष करते तो अच्छा होता। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि आज न कल सरकार को यह फैसला वापस लेना होगा। उन्होंने कहा कि अग्निपथ स्कीम पर विचार कर इसे सरकार को पहले ही वापस ले लेना चाहिए।

‘एनडीए पूरी तरह एकजुट’

जीतन राम मांझी ने कहा कि बिहार में बिहार में एनडीए की सरकार 2025 तक सीएम नीतीश के नेतृत्व में चलेगी। एनडीए के सारे दल पूरी तरह एकजुट हैं। इसके साथ ही गुरुवार को वंदे मातरम गान के वक्त राजद के एक विधायक सदन में खड़े नहीं हुए। इस पर भी मांझी ने प्रतिक्रिया दी और कहा कि ये गलत है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय गीत के वक्त बैठे रहना राष्ट्र का अपमान है। विधायक को ऐसा नहीं करना चाहिए था।

 

पहले भी अग्निपथ का कर चुके हैं विरोध

जीतन राम मांझी सेना बहाली में अग्निपथ स्कीम का पहले भी ट्वीट कर विरोध कर चुके हैं। उन्होंने इस योजना को राष्ट्रहित और युवाओं के हित के लिए खतरनाक कदम बताते हुए तुरंत वापस लेने की मांग की थी।

E-Paper