मां ने दो ब्वॉयफ्रेंड साथ मिल बेटी का कत्ल किया
हरदोई में मां-बाप ने इज्जत बचाने के लिए अपनी ही लड़की की हत्या कर दी। रविवार दोपहर को पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि दंपति की बेटी अपने 5 बॉयफ्रेंड से बात करती थी। घरवालों ने उसको काफी समझाया, धमकाया और पिटाई भी की, लेकिन वह नहीं मानी। दोनों ने गुस्से में आकर बेटी का गला दबा दिया।
लाश को ठिकाने लगाने के लिए मां ने अपने दो ब्वॉयफ्रेंड को बुलाया। लड़की को मरा समझकर चारों खेत में फेंककर जा रहे थे कि तभी उसको होश आ गया। गुस्से में मां-बाप ने लड़की की गर्दन और मुंह पर पैरों से कुचला। इससे उसकी गर्दन की हड्डी और दांत टूट गए और उसकी मौत हो गई।
मामला कासिमपुर थाना क्षेत्र का है। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि 22 दिसंबर को यहां के खेत पर 19 साल की युवती का खून से लथपथ शव मिला था। शव की शिनाख्त मजरा सरेरी के ग्राम किथवां की रहने वाली प्रतिभा के रूप में हुई। घटनास्थल पर एक कीपैड फोन बरामद हुआ। युवती के पिता नरेंद्र यादव और मां कमला रेप के बाद हत्या की आशंका जाहिर की थी।
आईएमईआई से खुला हत्या का राज
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेप की पुष्टि नहीं हुई। जिससे पुलिस को शक हुआ। सर्विलांस टीम ने मोबाइल का आईएमईआई चेक किया तो वो गांव के ही विपिन का निकला। पुलिस ने जब उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने पूरी घटना बता दी। आरोपी ने बताया कि 22 दिसंबर को प्रतिभा फोन पर अपने ब्वॉयफ्रेंड से बात कर रही थी।
पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।