
नई दिल्ली, HMD Global की तरफ से Nokia Tab T20 टैबलेट को आज भारत में लॉन्च किया जाएगा। यह Nokia का पहला टैबलेट Nokia Tab 20 होगा। यह एक बजट फ्रेंडली टैबलेट होगा। इसकी बिक्री Flipkart से होगी। Nokia Tab T30 टैबलेट में Unisoc T610 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और दमदार बैटरी मिल सकती है।
संभावित स्पेसिफिकेशन्स
Nokia T20 टैबलेट में 10.4 इंच का 2K डिस्प्ले दिया जाएगा। इसमें 8200mAh की बैटरी दी जा सकती है। फोटोग्राफी के लिए Nokia Tab T20 में 8MP का रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका फ्रंट कैमरा 5MP का होगा। Nokia Tab T20 को 8,200mAh बैटरी का सपोर्ट दिया जा सकता है। टैब 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। टैब एंड्राइड 11 out of the box पर काम करेगा। Nokia Tab T20 में दो साल के लिए एंड्राइड अपडेट दिया जाएगा
Watch a season of your favourite show in one go, or work and play throughout the day with the all-new Nokia T20 tablet.
Launching – 1st November🔥#NokiaT20 #LoveTrustKeep #StayTuned pic.twitter.com/yl5WXnHE8I— Nokia Mobile India (@NokiamobileIN) October 30, 2021
अन्य फीचर्स
अन्य फीचर्स की बात करें तो Nokia T20 में 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, यूएसबी टाईप-सी और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। Nokia Tab T20 को 4GB रैम और 64GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है। साथ ही टैब के स्टोरेज को ममोरी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। डिवाइस एक सिंगल डीप ओशियन कलर ऑप्शन में आएगा।
Nokia T20 की संभावित कीमत
Nokia T20 टैबलेट के वाई-फाई वेरिएंट की कीमत 199 यूरो (करीब 17,200 रुपये) है, जबकि इसके वाई-फाई + 4G मॉडल की कीमत 239 यूरो (करीब 20,600 रुपये) रखी गई है। Nokia T20 टैबलेट की भारत में कीमत 20,000 रुपये हो सकती है।